विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में अफगान नेता की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक बधाई पत्र सौंपा।

काबुल (एएनआई)विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को अफगानिस्तान से अमेरिक सैनिकों की वापसी को लेकर अमेरिका-तालिबान समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले राष्ट्रपति अशरफ गनी और काबुल के अन्य राजनीतिक नेताओं के साथ मुलाकात की। गनी के साथ अपनी बैठक के दौरान, श्रृंगला ने राष्ट्रपति चुनाव में अफगान नेता की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिखे गए एक बधाई पत्र सौंपा। राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान में लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था के लिए भारत के लगातार समर्थन की सराहना की। गनी के अलावा, श्रृंगला ने अफगानिस्तान के सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला, पहले उपराष्ट्रपति अमिरुल्लाह सालेह और एनएसए हमदुल्ला मोहिब से भी मुलाकात की।

पहली विदेश यात्रा पर पहुंचे विदेश सचिव

बता दें कि श्रृंगला विदेश सचिव के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा पर शुक्रवार को अफगानिस्तान पहुंचे। बैठकों के दौरान, श्रृंगला ने अफगानिस्तान के नेतृत्व वाली, अफगानिस्तान के स्वामित्व वाली और अफगानिस्तान नियंत्रित शांति प्रक्रिया के लिए भारत के समर्थन को दोहराया, जिसके परिणामस्वरूप अफगानिस्तान में स्थायी शांति और सामंजस्य कायम हुआ। वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की और पीएम नरेंद्र मोदी का बधाई पत्र सौंपा। भारत देश में राष्ट्रीय एकता, क्षेत्रीय अखंडता, लोकतंत्र, बहुलता और समृद्धि को मजबूत करने और बाहरी रूप से प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करने के लिए अफगानिस्तान के साथ खड़ा है।' बता दें कि बैठकें यूएस-तालिबान सौदे से पहले हुईं हैं, जो दोनों पक्षों के बीच लगभग 18 महीने से बातचीत के तहत है और शनिवार को दोहा में हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

Foreign Secretary @HarshShringla called on President @AshrafGhani and handed over congratulatory letter from PM @narendramodi. President appreciated India&यs consistent support for democracy and constitutional order in Afghanistan. @IndianEmbKabul pic.twitter.com/uAYQHQelBn

— Raveesh Kumar (@MEAIndia) February 28, 2020 Posted By: Mukul Kumar