Agency: सिक्किम बॉर्डर पर करीब एक महीने से जारी तनाव के बीच चीन ने भारत में रहने वाले या यहां ट्रैवल करने वाले अपने नागरिकों के लिए सेफ्टी एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि वो भारत में अपनी सेफ्टी को लेकर अलर्ट रहें और गैरजरूरी यात्रा से बचें।

7 जुलाई की एडवाइजरी
एडवाइजरी एम्बेसी की वेबसाइट पर 7 जुलाई को पोस्ट की गई। एडवाइजरी में कहा गया है कि इंडिया में रहने वाले चीनी लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। अपनी सुरक्षा जागरूकता में सुधार लाएं। सुरक्षा को मजबूत करें, अनावश्यक यात्रा को कम करें और अपने परिवार, सहकर्मियों को अपनी यात्रा के बारे में सूचित करें। नागरिकों को निजी पहचान रखने और पालन करने के लिए कहा गया। भारतीय कानूनों और नियमों का सख्त अनुपालन और सम्मान करें।

जहां मोदी गए वहां जो भी गया इंदिरा हो या उमा गवांना पड़ा अपना पद

फोन नंबर भी शामिल
इसमें आपात स्थिति के लिए दूतावास के वाणिज्य दूतावास सेक्शन का फोन नंबर भी है। चीन ने 5 जुलाई को कहा था कि वह सुरक्षा हालात को देखते हुए भारत जाने वाले चीनी नागरिकों के लिए यात्रा अलर्ट जारी करने पर फैसला करेगा। उसने सरकारी मीडिया में आई ऐसी खबरों को तवज्जो नहीं दी थी, जिनमें चीनी निवेशकों से सीमा पर गतिरोध के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा गया था।

लोग इस खूबसूरत लड़की को सुपर मॉडल समझ रहे थे, पर वो निकली इजरायली सोल्जर

International News inextlive from World News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra