मशहूर फिल्ममेकर एस. एस. राजामौली की हाल ही में रिलीज फिल्म बाहुबली ने जबर्दस्‍त धमाल मचाया। इस फिल्‍म ने अब तक कई सारे रिकार्ड अपने नाम कर लिए है। 9 दिनों के अंदर 300 करोड़ का आंकडा पार करने का रिकार्ड तोड़ दिया। इसके अलावा इस फिल्म का पोस्टर 50000 वर्ग फुट से बड़ा बनाया गया था जिसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ग्राफिक्स और एनिमेशन के मामले में इसने बॉलीवुड को भी पीछे छोड़ दिया लेकिन अंत में अभी यह हॉलीवुड की फिल्‍मों से फिर भी काफी पीछे है। कमाई से लेकर ग्राफिक्स और एनिमेशन में यह फिल्‍म हॉलीवुड की इन 10 फिल्‍मों से काफी पीछे है...


फास्ट एंड फ्यूरियस 7हॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्म "फास्ट एंड फ्यूरियस 7" का नाम सबसे ऊपर है। इस फिल्म ने दुनिया के कई सिनेमाघरों में धमाकेदार ओपनिंग की। इसके अलावा अकेले भारत में इसने लगभग 350 स्क्रीन में रिलीज होकर 97 अरब का बिजनेस किया है। टाइटेनिकजेम्स केमरॉन की फिल्म टाइटेनिक फिल्म 1 नवंबर 1997 को प्रदर्शित हुई, लेकिन अभी भी ग्राफिक्स और कमाई में बाहुबली इससे काफी पीछे है।फिल्म 2.187 बिलियन का बिजनेस कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है।हैरी पॉटर-2आज भी हर दिल में बसी फिल्म हैरी पॉटर बाहुबली से काफी आगे है। इस फिल्म की हर सीरीज ने जबर्दस्त बिजनेस किया। वहीं साल 2011 में रिलीज हैरी पॉटर-2 फिल्म लगभग 1.342 बिलियन डॉलर का बिजनेस कर चुकी है।ट्रांसफॉमर्स: डार्क ऑफ द मून


मिशेल बे की फिल्म "ट्रांसफॉमर्स: डार्क ऑफ द मून" फिल्म भी बाहुबली से काफी आगे है। ये लगभग 1.124 बिलियन का बिजनेस कर चुकी है।पाइरेट्स ऑफ द केरेबियर

2006 में रिलीज इस फिल्म पाइरेट्स ऑफ द केरेबियर अपनी सभी सीरिज में काफी ऊंचे पायदान पर रही। इस फिल्म ने  1.066 बिलियन की कमाई की। जिससे अभी भी बाहुबली पीछे है।

Posted By: Shweta Mishra