नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आज 'भारत बंद' का आह्वान किया है। इन किसानों को कई राजनीतिक दलों की तरफ से तो सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही अब बाॅलीवुड सितारे भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ के बाद अब प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर तक समर्थन में उतर आईं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एक्ट्रेस सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की उन मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हैं जिन्होंने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया है। किसानों ने मंगलवार को 'भारत बंद' का आह्वान किया है, चेतावनी दी है कि वे अपने आंदोलन को तेज करेंगे और सरकार द्वारा उनकी मांगें नहीं माने जाने पर राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने वाली और सड़कों को जाम कर देंगे।

Our farmers are India&यs Food Soldiers. Their fears need to be allayed. Their hopes need to be met. As a thriving democracy, we must ensure that this crises is resolved sooner than later. https://t.co/PDOD0AIeFv

— PRIYANKA (@priyankachopra) December 6, 2020

दिलजीत दोसांझ, हरभजन मान, जसबीर जस्सी, रितेश देशमुख, निर्देशक हंसल मेहता और अन्य लोगों पहले ही किसानों के लिए अपना समर्थन दे चुके हैं।दोसांझ के एक ट्वीट को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'हमारे किसान भारत के खाद्य सैनिक हैं। उनके डर को दूर करने की जरूरत है। उनकी आशाओं पर खरा उतरने की जरूरत है। एक संपन्न लोकतंत्र के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह संकट बाद में जल्द हल हो।'

"When tillage begins, other arts follow. The farmers, therefore, are the founders of human civilization." Daniel Webster 🇮🇳 https://t.co/26mfnHGZki

— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) December 6, 2020

हाल ही में किसान के विरोध में बुजुर्गों पर अपनी टिप्पणी के लिए अभिनेता कंगना रनोट से पंगा लेने वाले दोसांझ ने बाद में किसानों के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया और शनिवार को सिंघू सीमा पर एक रैली को भी संबोधित किया। फिलहाल आज भारत बंद के समर्थन में दोसांझ ने फिर एक ट्वीट किया। हालांकि अब उन्हें प्रियंका के अलावा एक्ट्रेस सोनम कपूर का भी सपोर्ट मिला है। अभिनेत्री सोनम कपूर ने किसानों को "मानव सभ्यता के संस्थापक" कहा।

My heart goes out 2the farmers & their families protesting in the cold in this pandemic.They are the soldiers of the soil that keep our country going.I sincerely hope the talks between the farmers & govt yield positive results soon & all is resolved. #Farmerprotests #Rabrakha 🙏 pic.twitter.com/b7eW8p8N3P

— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 6, 2020

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी सोमवार को किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, 'मेरा दिल किसानों और उनके परिवारों को इस ठंड में विरोध करते देख भर आ रहा है। वे मिट्टी के सैनिक हैं जो हमारे देश को आगे बढ़ा रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि किसानों और सरकार के बीच वार्ता जल्द ही सकारात्मक परिणाम देगी और सभी का समाधान होगा #Farmerprotests #Rabrakha

If you eat today, thank a farmer.
I stand in solidarity with every farmer in our country. #JaiKisaan

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 5, 2020

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari