मेयर ने नगर आयुक्त समेत अधिकारियों संग बैठक कर दिये निर्देश, दवाइयों के साथ सफाई को भी रहें तैयार

VARANASI

बाढ़ उतरने के बाद संक्रामक रोग फैलने की आशंका बन जाती है। ऐसे में बीमारियों से निबटने के लिए पहले से तैयारी करने के लिए मेयर राम गोपाल मोहले ने मंगलवार को नगर आयुक्त डॉ। श्रीहरि प्रताप शाही, अपर नगर आयुक्त डॉ। बीके द्विवेदी, तहसीलदार अविनाश कुमार संग बैठक की। इस दौरान मेयर ने साफ कहां कि कोई भी उपाय करें लेकिन बाढ़ उतरने के साथ ही सफाई युद्ध स्तर पर होनी चाहिए। लोगों के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का प्रतिकूल असर न पड़े, इसके लिए सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि वह कीटनाशक दवाओं के साथ ब्लीचिंग पाउडर, चूना का इंतजाम अभी से कर लें।

घाट सफाई में भी न हो देर

पानी उतरने के बाद घाटों की सफाई भी एक बड़ी चुनौती होगी। जिन संस्थाओं ने घाटों को गोद लिया है उन्हें सूचित कर दिया जाए कि वह पंप का इंतजाम कर लें और जैसे ही पानी घाट से उतरे उसकी सफाई शुरू करा दें। इसके लिए नगर निगम को भी तैयार रहने का निर्देश मेयर ने दिया है। इतना ही नहीं बारिश के दौरान जल निकासी का इंतजाम दुरुस्त रखने के साथ ही सीवर सिस्टम की सफाई को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए गए।

Posted By: Inextlive