आगरा। बांग्लादेश के खिलाफ जबदस्त हैट्रिक लेकर धूम मचाने वाले ताजनगरी के दीपक चाहर को अपने प्रदर्शन का इनाम मिला है। दिसंबर में भारत के दौरे पर आ रही वेस्ट इंडीज की टीम के खिलाफ दीपक को टी-20 टीम के साथ वनडे टीम में भी जगह दी गई है।

छह दिसंबर से भारत में शुरू हो रही तीन टी-20 व तीन वनडे मुकाबलों के लिए ताजनगरी के दीपक चाहर को भी टीम के जगह दी गई है। 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में डेब्यू कर चुके दीपक एक बार फिर टीम में होंगे। दीपक ने अभी तक मात्र एक ही वनडे खेला है। उनके नाम वनडे में एक विकेट है। इस वनडे सीरीज में वह प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं यह तो टॉस के बाद ही पता चलेगा। छह दिसंबर को टी-20 सीरीज की शुरुआत के बाद वनडे सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में 15 दिसंबर को खेला जाएगा। यहां ताजनगरी वासियों को दीपक को अपने करियर का दूसरा वनडे खेलते देखने का इंतजार है। हालांकि इस सीरीज के लिए दीपक के चचेरे भाई राहुल चाहर को निराशा हाथ लगी है। पिछली कई टी-20 सीरीज में पंद्रह सदस्यीय टीम मे रहे राहुल को इस बार टी-20 टीम में जगह नहीं दी गई है।

Posted By: Inextlive