अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को 'हाउडी मोदी' मेगा शो में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी एक साथ मंच साझा करेंगे। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के बाद दोनों नेता व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।


वाशिगटन/नई दिल्ली (रॉयटर्स)। अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को 'हाउडी मोदी' मेगा शो आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी एक साथ मंच साझा करेंगे। अमेरिका और भारत के बीच व्यापार को लेकर काफी समय से तनातनी चल रही है, दोनों देश पिछले कई महीनों से इस मसले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी 'हाउडी मोदी' मेगा शो खत्म होने के बाद सितंबर के अंत में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच चर्चा जारी है। भारत फिलहाल अमेरिकी सामानों पर टैरिफ कुछ कम करने पर विचार कर रहा है।


Howdy Modi 10 things to know: कब, कहां से लेकर बातें जो इसे बनाती हैं खासअमेरिका और भारत के बीच खराब हो गए हैं व्यापार संबंध

बता दें कि इन दिनों अमेरिका और भारत के व्यापार संबंध बहुत खराब हो गए हैं। ट्रंप ने बार-बार भारत की उच्च टैरिफ दरों को लेकर शिकायत की है, जिसमें हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर 50 प्रतिशत टैरिफ भी शामिल है। भारत ने फरवरी में हार्ले-डेविडसन जैसी इम्पोर्टेड मोटरसाइकिलों पर सीमा शुल्क को घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया था क्योंकि ट्रंप ने इसे गलत ठहराया था और अमेरिका में भारतीय बाइक के आयात पर शुल्क बढ़ाने की भी धमकी दी थी। ट्रंप कई बार टैक्स को लेकर भारत की आलोचना कर चुके हैं। वह कहते आये हैं कि भारत दुनिया के 'उच्चतम टैक्स राष्ट्रों' में से एक है। हालांकि, अमेरिका और भारत के बीच होने वाले व्यापार समझौते की रिपोर्ट पर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के प्रवक्ता ने कुछ कहने से साफ इनकार कर दिया है।

Posted By: Mukul Kumar