आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों भारत की सात विकेट से हार हुई। जिससे इस हार से सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्‍कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी निराश हैं। उनका कहना है कि भारत की हार से उन्‍हें काफी दुख हुआ है। वहीं इस दौरान उन्‍होंने क्रिस गेल की भी काफी तारीफ की है।

अच्छा स्कोर बनाया
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने वेस्टइंडीज के हाथों भारत को मिली हार पर काफी अफसोस जताया है। ब्रेट ली को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि भारत को हार का सामना करना पड़ेगा। इस बात का उन्हें बेहद दुख भी है। उनका कहना है कि जिस समय वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल आउट हुए तब उन्हें अहसास हो गया था कि अब जीत लगभग भारत के खाते में होगी। यह मैच जीतना अब भारत के लिए काफी आसान हो गया है। सबसे खास बात तो यह है कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली समेत भारतीय टीम ने अच्छा स्कोर बनाया था। उन्होंने कोहली के अलावा दूसरे भारतीय टीम के खिलाड़ियों की भी तारीफ की।
खिलाड़ियों ने की मेहनत
इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज की भी काफी प्रशंसा की। उनका कहना है कि वेस्टइंडीज की पूरी टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। क्रिस गेल के जल्दी आउट हो जाने के बाद दूसरे खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की। ऐसे में साफ हो गया कि वेस्टइंडीज टीम को इतनी आसानी से हाराना मुश्किल हैं। बताते चलें कि 31 मार्च को भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे। ऐसे में जवाब में उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 19.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल फाइनल में प्रवेश कर लिया था। जिसमें अब कल 3 अप्रैल को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में फाइनल होगा।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra