कोलकाता के ईडन गार्डन में पाकिस्‍तान और भारत के टी20 विश्वकप मुकाबले में भारत की जीत का जश्‍न पूरे देश में मनाया गया लेकिन इस दौरान टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह का पत्‍नी का मूड खराब हो गया। टीम की जीत पर उनके घर के बाहर मनाए जा रहे जश्‍न से वह काफी परेशान हो गई थी। उनका कहना है कि वह खुश है लेकिन उनकी बेटी की खुशी भी उनके लिए मायने रखती है।


पटाखे फोड़ रहे भारत द्वारा शनिवार को कोलकाता में ट्वेंटी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराने के बाद देशभर में इस जीत का जश्न मनाया गया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में जीत का सिलसिला बरकरार रखा, लेकिन टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी इसके बावजूद गुस्सा हुई। टीम के जीतने के कुछ देर बाद ही उनका मूड बुरी तरह से खराब हो गया। वास्तव में हुआ यह कि टीम की जीत के बाद फैंस धोनी के घर के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पटाखे फोड़ रहे थे और शोर शराबा कर रहे थे। साक्षी लोगों की इस हरकत से नाराज हुई और उन्होंने ट्विटर पर लिखा - 'लोग मेरे घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे है और शोर मचा रहे हैं जिससे मेरी बेटी जीवा की नींद खराब होगी।' नींद की चिंता
साक्षी को अपनी पति की टीम के जीतने की खुशी तो है, लेकिन बेटी की नींद की चिंता करना भी उनका फर्ज है। भारत ने शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस पर टी-20 विश्व कप के सुपर 10 राउंड के ग्रुप 2 में पाकिस्तान को 13 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराया था। महेंद्रसिंह धोनी ने मैच में विजयी शॉट लगाया और टीम ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा। बताते चलें कि कप्तान धोनी की पत्नी साक्षी अभी तक धोनी की हौसलाफजाई के लिए अक्सर उनके साथ जाती थी, लेकिन बेटी जीवा के जन्म के बाद से उनका मैदान पर आना थोड़ा कम हो गया है। वह बेटी को लेकर काफी अवेयर रहती हैं।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra