भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की जिदंगी में भूचाल सा आ गया। शमी की पत्‍नी हसीन जहां ने उनके ऊपर कई संगीन आरोप लगाए हैं। अब तो एफआईआर भी दर्ज हो गई। आपको बता दें कि शमी की शादी 2014 में हुई थी आइए जानें उसके बाद उनका वनडे करियर कैसा रहा....


हसीन जहां के आने के बाद कैसे बदला करियरमोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। शमी ने भारत की तरफ से 30 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 110 विकेट दर्ज हैं। वहीं वनडे की बात करें तो उनके खाते में 50 मैचों में 91 विकेट दर्ज हैं। हालांकि शमी का टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड थोड़ा छोटा है, उन्होंने अभी तक सिर्फ 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 8 विकेट झटके। वैसे तो शमी का क्रिकेटिंग करियर एवरेज ही है, मगर पत्नी हसीन जहां के जिदंगी में आने के बाद उनका करियर कितना बदला यह भी आपको बताते हैं। टेस्ट में अच्छा रहा प्रदर्शन
शादी के बाद शमी को वनडे में भले ही ज्यादा सफलता न मिली हो। मगर टेस्ट में उन्होंने खुद को एक विश्व स्तरीय गेंदबाज के रूप में स्थापित कर लिया। 2013 में जहां शमी ने सिर्फ 4 टेस्ट खेले वहीं, शादी के बाद उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने 93 विकेट भी हासिल किए। दो बार तो 5 विकेट भी झटके। शमी इन दिनों टेस्ट मैचों के एक दमदार गेंदबाज बन चुके हैं। मगर पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों ने शमी के करियर पर तलवार लटका दी है। बीसीसीआई ने भी फिलहाल उनका सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट होल्ड पर रख दिया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari