फिल्म इंडस्ट्री से मिल रही खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार और नीरज पांडे की जोड़ी फिर साथ आ रही और इस बार अक्की उनकी मूवी में 'नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर' अजीत डोभाल बनेंगे...


कानपुर (फीचर डेस्क)। ऐसा लगता है कि अक्षय कुमार मूवीज साइन करने के सभी पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ने की ठान चुके हैं। एक के बाद एक उनकी नई मूवीज अनाउंस हो रही हैं। उनकी अगली रिलीज मिशन मंगल होगी और इसके अलावा उनके पास पहले से ही सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम, गुड न्यूज, बच्चन पांडेय और हाउसफुल 4 जैसे प्रोजेक्ट्स हैं। इस एक्टर को लेकर लेटेस्ट खबर यह है कि उन्हें फिल्ममेकर नीरज पांडेय की भी एक मूवी मिल गई है, जिसमें वह देश के करेंट 'एनएसए' अजीत डोभाल का किरदार निभाएंगे।बिना डाइटिंग के घटाया 6 किलो वजन
अक्षय कुमार सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने अपना 5 से 6 किलो वजन कम किया है और वह भी डाइटिंग के बिना। अक्षय ने बताया, 'मैंने अपनी सूर्यवंशी और बच्चन पांडेय जैसी मूवीज के लिए 5 से 6 किलो वजन कम किया है। मैंने यह वजन नैचुरल तरीके से कम किया। मैं कोई डाइटिंग नहीं करता, बस अपनी वर्कआउट बढ़ा देता हूं। पहले के मुकाबले मैं ज्यादा वर्कआउट करने लगता हूं। मैं सब नैचुरली ही करता हूं, अगर आपको लगता है कि वजन कम करने के लिए मैंने कम खाना शुरू कर दिया है तो आप गलत हैं। मैं आज भी पराठे खाता हूं।'


स्क्रिप्ट तैयार होने पर की जाएगी अनाउंसमेंट
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मूवी की कहानी अजीत डोभाल के करियर के इर्द-गिर्द घूमेगी। इसकी स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है और रिसर्च चल रही है। हालांकि, शूटिंग शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। एक सोर्स के मुताबिक, नीरज पहले अजय देवगन के साथ चाणक्य मूवी पूरी करेंगे, जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने कुछ महीने पहले की थी। अक्षय को भी अपने कई प्रोजेक्ट्स पूरे करने हैं। इस मूवी की ऑफीशियल अनाउंसमेंट करने से पहले टीम स्क्रिप्ट फाइनल करना चाहती है। बता दें कि इससे पहले परेश रावल ने भी विकी कौशल स्टारर मूवी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में अजीत डोभाल से इंस्पायर्ड किरदार निभाया था।'महिलाएं पुरूषों से ज्यादा ताकतवर होती हैं': अक्षय कुमारदोनों के बीच है 'हिट' कनेक्शनइस मूवी से पहले अक्षय और नीरज की जोड़ी स्पेशल 26, बेबी और रुस्तम जैसी हिट मूवीज में साथ काम कर चुकी है। वे दोनों क्रैक नाम की एक मूवी भी करने वाले थे, जिसकी अनाउंसमेंट 2016 में हुई थी और इसे 2017 में इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज होना था। हालांकि, यह प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले ही बंद हो गया।

साल में सिर्फ 52 फ्राइडे, मूवी क्लैश को लेकर अक्षय कुमार ने बोली बड़ी बातfeature@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma