आप नेता सोमनाथ भारती पर पत्नी लिपिका द्वारा घरेलू हिंसा की शिकायत के बाद हत्या करने की कोशिश के आरोप में गैर जमानती वारंट लागू हुआ है और अब दिल्ली पुलिस को उनके पालतू कुत्ते डॉन की तलाश है जो इस मामले में अहम सबूत माना जा रहा है।


गैर जमानती वारंट जारी हुआ पत्नी लिपिका मित्रा की हत्या करने की कोशिश करने के मामले में आरोपी दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री व विधायक सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी अब तय हो गई है। सोमवार सुबह पहले तो द्वारका के सेशन कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी, दोपहर को एमएम कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। पुलिस की टीमें सोमनाथ भारती को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। वैसे उम्मीद है कि भारती आज खुद ही समर्पण कर दें। पुलिस की तलाश में नहीं मिले सोमनाथ
द्वारका स्थित महानगर दंडाधिकारी मनिका की कोर्ट में पुलिस ने तीन पेज की दलील पेश की। पुलिस ने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच में शामिल होने के लिए बीते शुक्रवार से उन्हें तीन बार समन भेजा गया है। वह जांच में शामिल होने को तैयार नहीं हुए। उन्हें ढूंढऩे के लिए पुलिस हौजरानी स्थित पैतृक घर, कार्यालय व विधानसभा आदि जगहों पर गई, लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस के पास मौजूद उनके मोबाइल नंबर भी कई दिनों से बंद हैं। गिरफ्तार नहीं करने पर वह शिकायतकर्ता व गवाहों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, साक्ष्यों को नष्ट कर सकते हैं। उन्हें गिरफ्तार करना जरूरी है। दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सोमनाथ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।पालतू कुत्ते की भी है तलाश इसके साथ ही दिल्ली पुलिस का कहना है कि काफी तलाश करने के बावजूद सोमनाथ के पालतू लेबोडोर कुत्ते डॉन को भी वो अपनी कस्टसडी में नहीं ले पायी है। आरोप है कि डॉन ने भारती के इशारे पर उनकी सात महीने की गर्भवती पत्नी लिपिका पर जानलेवा हमला किया था। उसके काटने के निशान लिपिका के बदन पर मिले हैं। इसलिए पुलिस उसे इस मामले में अहम सबूत मान रही है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth