बॉलीवुड के खिलाडी़ अक्षय कुमार की इमेज बॉयोपिक हीरो की हो गई है। अक्षय देश के छुपे हुए रियल लाइफ सुपरहीरोज पर बॉयोपिक बना कर बॉक्स ऑफिस से तगडी़ कमाई कर चुके हैं। अब अक्षय कुछ नया और अलग करने की सोच रहे हैं। इस कारण अक्षय के पास आई बॉयोपिक फिल्म 'मिल्कमैन' के ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया है। अब अक्षय अपनी इस इमेज से बाहर आना चाहते हैं।


नहीं बनना चाहते 'मिल्कमैन' इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' ने बॉक्स ऑफिस अपने नाम कर रखा है। सिर्फ 4 दिन में ही फिल्म ने 47 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है। इसके बाद अक्षय अपनी फिल्म 'गोल्ड' की तैयारियों में जुट जाएंगे। खबरों के मुताबिक हाल ही में प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अक्षय कुमार को फिल्म 'मिल्कमैन' ऑफर की थी जिसके लिए अक्षय ने साफ मना कर दिया है। बता दें की ये फिल्म भी रियल लाइफ हीरो पर आधारित है। एकता कपूर अक्षय के मना करने के बाद फिल्म के लिए अजय देवगन को दूसरे विकल्प के रूप में देख रही हैं।

इन फिल्मों में बन चुके रियल लाइफ हीरो
अक्षय कुमार की चार दिन पहले रिलीज हुई फिल्म 'पैडमैन' एक रियल लाइफ हीरो पर आधारित है जो अपने गांव की औरतों के लिए सस्ती पैड मशीन का निर्माण करता है। इससे पहले अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम' कथा आई जिसमें रियल लाइफ हीरो ने पूरे गांव और घर से लड़ कर अपनी पत्नी के लिए घर में ही शौचालय बनवाया। अक्षय की फिल्म 'गोल्ड' भी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। एकता कपूर की 'मिल्कमैन' जो अक्षय को ऑफर हुई थी वो मशहूर डॉक्टर वर्गीज कुरियन के जीवन पर आधारित है।

Posted By: Vandana Sharma