साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। संन्यास के बाद स्टेन ने भारतीय फैंस की जमकर तारीफ की है। गेंदबाज का कहना है कि भारत में आपके साथ हाॅलीवुड या बाॅलीवुड के सुपरस्टार जैसा व्यवहार होता है जो मुझे जिंदगी में अब शायद कभी नहीं मिलेगा।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारत में खेलने के अपने 'फिल्मी सितारे' जैसे अनुभव को याद किया। 38 वर्षीय पूर्व महान ने भारत में काफी अंतरराष्ट्रीय और इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट खेला है। उन्होंने 2019 में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला। दक्षिण अफ्रीका के सैक्रिकेटमैग डॉट कॉम के साथ एक इंटरव्यू में स्टेन ने कहा, "इंडिया के लोग क्रिकेट के दीवाने हैं! यहां आपको एक रॉक स्टार की फीलिंग आती है। आपके साथ हॉलीवुड या बॉलीवुड स्टार की तरह व्यवहार किया जाता है। वहां क्रिकेट के लिए क्रेजीनेस बहुत है।"

लोग आपको आते हैं देखने
स्टेन ने आगे कहा, 'आप एयरपोर्ट पर जाएं या प्रैक्टिस करने, आपको देखने 10,000 लोग खड़े रहते हैं। अब नहीं लगता मुझे जिंदगी में ऐसा अनुभव कभी मिलेगा।' स्टेन ने महान क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को उनकी 'अद्भुत' बल्लेबाजी के लिए भी बधाई दी। तेज गेंदबाज ने कहा, "सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग अद्भुत बल्लेबाज थे ( और कभी-कभी आप केवल प्रशंसा में सिर हिलाते हैं)। वे आपके कौशल से भी वाकिफ हैं इसलिए वे बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच इस प्रतियोगिता का आनंद लेते हैं।'

ऐसा रहा है स्टेन का करियर
स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने 93 टेस्ट (439 विकेट), 125 वनडे (196 विकेट) और 47 टी 20 आई (64 विकेट) खेले। स्टेन ने कई चोटों के बाद अपने करियर को लम्बा करने के लिए अगस्त 2019 में टेस्ट से पहले ही संन्यास ले लिया था। उन्होंने 2005 में सेंचुरियन में एशिया इलेवन के खिलाफ अफ्रीका इलेवन के लिए अपना वनडे डेब्यू किया। उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े – 39 रन देकर 6 – पोर्ट में आए। 2007 में, स्टेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ और अपने दूसरे गेम में - वेस्ट इंडीज के खिलाफ करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए। उनका आखिरी वनडे 2019 में श्रीलंका के खिलाफ था, जबकि पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20ई उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari