हाल ही में बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी यानी कि आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला ऋषि कपूर अन्सेंसर्ड' लिखी है। जिसमें अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहीम से हुई उस मुलाकात के साथ हुई मुलाकात जैसे कई बड़े राज खोले है। ऐसे में ऋषि की बायोग्राफी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हालांकि ऋषि कपूर की बायोग्राफी की तरह इनसे पहले कई बॉलीवुड सेलेब्‍स ने भी बायोग्राफी लिखी हैं। जिसमें उन्‍होंने बड़े-बड़े राज खोले हैं...


दिलीप कुमार-'सब्स्टांस और शेडो':  मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार भी अपनी बायोग्राफी 'सब्स्टांस और शेडो' नाम से लिख चुके हैं। इसमें दिलीप कुमार ने अभिनेत्री मधुबाला और अपनी नाकाम मोहब्बत का जिक्र किया है। एक दौर था वह जब अपने बचपन के प्यार मधुबाला के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं करते थे। वह उनके प्यार में इस कदर मशगूल थे कि शूटिंग छोड़कर भी मिलने पहुंच जाते थे। इतना ही नहीं इसमें उन्होंने अपने और शायरा बानो के जीवन के उन पलों को उजागर किया है जिन्हें शायद कोई नहीं जानता है। देवआनंद- 'रोमांसिंग विथ लाइफ':


कभी दिलों की धड़कन रहे बॉलीवुड अभिनेता देवआनंद आज इस दुनिया में न होकर भी अपने होने का अहसास दिलाते हैं। लाखों दिलों की धड़कन अभिनेता देवआनंद ने भी 'रोमांसिंग विथ लाइफ' नाम की ऑटोबायोग्राफी लिखी। इस आत्मकथा में इन्होंने अपने जीवन के संघर्षों, अपनी रोमांटिक लाइफ, जीनत अमान और टीना मुनीम के अलावा अपने भाई विजय आनंद के बारे में जिक्र किया है। देवआनंद ने उसमें व्यक्त किया कि वक्त की करवटें कभी भी उनकी हस्ती पर अपने निशान नहीं छोड़ पाईं। नसीरुद्दीन शाह -'एंड देन वन डे: ए मेमौर':

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी अपनी आत्मकथा 'एंड देन वन डे: ए मेमौर' लिखी है। जिसमें उन्होंने अभिनेता ओमपुरी का जिक्र किया है।  उन्होंने किताब में लिखा है कि जब फिल्म भूमिका की शूटिंग हो रही थी उस समय ओमपुरी ने उनकी जान भी बचाई थी। वह और ओमपुरी एक बार रेस्टोरेंट में गए थे। इस दौरान किसी ने उन पर चाकू से उनपर हमला कर दिया था। इस दौरान ओमपुरी ने उनको इस हमले से बचाया। इतना ही नहीं उन्होंने उनको अपनी गाड़ी से अस्पताल भी पंहुचाया था। बॉलीवुड स्टार्स जो शादी के बाद घरवाली को छोड़ पड़े बाहरवाली के चक्कर में

रति अग्नहोत्री और उनके पति पर दर्ज हुआ 49 लाख की बिजली चोरी का मामलाBollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra