भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में दूसरा टेस्‍ट खेला जा रहा है। पहली पारी में कप्‍तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा और वह अभी भी क्रीज पर हैं। द.अफ्रीका में बतौर कप्‍तान शतक लगने वाले विराट दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज हैं। तो आइए जानें पहला कौन था....


विराट के करियर का 21वां शतकभारत और द. अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने शानदार शतक ठोक दिया। टेस्ट करियर में कोहली का ये 21वां शतक रहा। इसके साथ ही साथ ये इस सीरीज़ का किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया पहला शतक रहा। सेंचुरियन के मैदान पर विराट कोहली की ये पहली टेस्ट सेंचुरी रही। इस शतक को जमाने के लिए कोहली ने 146 गेंदों का सामना किया। इस दमदार पारी के दौरान कोहली के बल्ले से 11 चौके निकले। कोहली अभी भी क्रीज़ पर बरकरार हैं और भारत के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं। द. अफ्रीका की धरती पर उनका ये दूसरा शतक रहा। इससे पहले कोहली ने 2013 में जोहानिसबर्ग के मैदान पर शतक जमाया था। उस मैच में कोहली ने 119 रन की पारी खेली थी।


कोहली ने की सचिन की बराबरीबतौर भारतीय कप्तान द. अफ्रीका में शतक बनाने का काम सिर्फ दो ही खिलाड़ी कर सके हैं। सबसे पहले ये काम सचिन तेंदुलकर ने 1996-97 में किया था। सचिन ने केपटाउन टेस्ट में 169 रन की पारी खेली थी और सेंचुरियन में शतक जमाकर कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Ind vs SA : वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने वाले रोहित विदेशी जमीं पर आज तक नहीं लगा पाए टेस्ट शतक

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari