agra@inext.co.inAGRA: संजलि हत्याकांड की आग अभी ठंडी नहीं पड़ी थी कि एक इंजीनियरिंग छात्रा को छेड़खानी की शिकायत करने पर मकान मालिक ने जिंदा जलाने की धमकी दे दी। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित भाग गया। फिलहाल पुलिस इसे मकान मालिक और किराएदार का विवाद मान रही है।

पीडि़ता ने थाने में की शिकायत
सोनभद्र निवासी 20 वर्षीय युवती थाना मलपुरा क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है। छात्रा कॉलेज के पास ही एक गांव में किराए के मकान में मां के साथ रहती है। पीडि़ता ने मंगलवार को थाने पहुंच कर बताया कि मकान मालिक मंगलवार दोपहर कमरे में घुस आया था। मां बाजार गई थी। बदनीयत से उसे दबोच लिया। शोर मचाने पर वह कमरे से बाहर निकला। पीडि़ता ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इस पर वह दरवाजा तोड़ने लगा। छात्रा ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस आती देख मकान मालिक भाग निकला। इसके बाद मामले में तहरीर देने आ गई। इसके कुछ देर बाद मां का फोन आया कि आरोपित शिकायत करने पर जिंदा जलाने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने थाने में उसे मकान खाली करने की नसीहत दी। एसओ मलपुरा विजय कुमार का कहना है कि छात्रा की तहरीर मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive