बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुए उपद्रव व उसमें इंस्पेक्टर व ग्रामीण की मौत के मामले में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। अब शासन ने रविवार को एएसपी ग्रामीण रईस अख्तर को भी हटा दिया।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुए उपद्रव व उसमें इंस्पेक्टर व ग्रामीण की मौत के मामले में पुलिस के आलाधिकारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। एसएसपी को हटाने के बाद शासन ने रविवार को एएसपी ग्रामीण रईस अख्तर को भी हटा दिया। गौरतलब है कि बुलंदशहर कांड मामले में एडीजी इंटेलिजेंस एसबी शिरडकर की जांच रिपोर्ट शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई थी।
एडीजी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई
इस रिपोर्ट में तमाम बिंदुओं के साथ ही पूरी घटना के दौरान पुलिस अधिकारियों की लापरवाही का भी जिक्र किया गया था। रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम के निर्देश पर एसएसपी बुलंदशहर केबी सिंह को हटाते हुए उन्हें डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था। वहीं, रविवार को एएसपी ग्रामीण रईस अख्तर को भी उनके पद से हटा दिया गया। अख्तर को अब एएसपी पीएसी मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, अब तक एएसपी मॉडर्न कंट्रोल रूम गाजियाबाद में तैनात मनीष मिश्र को उनकी जगह एएसपी ग्रामीण बुलंदशहर बनाया गया है।

बुलंदशहर कांड : सीएम के निर्देश पर जांच में जुटी एसआईटी, इंस्पेक्टर को गोली इस फौजी ने मारी थी!

बुलंदशहर हिंसा मामले में नपे एसएसपी , शासन ने आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की

Posted By: Shweta Mishra