-कमिश्नर बोले शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे

-स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: छात्रों को आने वाले समय में एमटेक की पढ़ाई का भी अवसर प्राप्त होगा। इससे उन्हें पढ़ाई के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिल सकेंगे। इसके अलावा संस्थान में शिक्षकों के जितने भी पद खाली हैं। उन्हें शीघ्र ही भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह बात इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) के स्थापना दिवस समारोह उद्भव-2018 के शुभारंभ के मौके पर संस्थान के प्राधिकृत नियंत्रक एवं मंडलायुक्त डॉ। आशीष गोयल ने कही। इस दौरान उन्होंने छात्रों को खूब मोटिवेट किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में पुरस्कृत किए गए मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिए जाने की भी घोषणा की गई।

कॅरियर काउंसलर भी नियुक्त

उद्भव के मौके पर आशीष गोयल ने कहा कि आईईआरटी में छात्रों के हित में पठन-पाठन की गतिविधियों के अतिरिक्त स्पो‌र्ट्स और कल्चरल एक्टिविटी को भी बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों की हेल्प के लिए संस्थान में कॅरियर काउंसलर एवं मनोवैज्ञानिक सलाहकार की भी नियुक्ति की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इसमें डांस, सिंगिंग एवं मोनो एक्टिंग जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, निदेशक डॉ। विमल मिश्रा, चीफ प्रॉक्टर डॉ। संजय कुमार शुक्ला, एकेडमिक रजिस्ट्रार महेश मिश्रा, कल्चरल सेक्रेटरी इन्द्र भूषण दूबे, राजेश मिश्रा, राजेश उपाध्याय, डॉ। आनंद त्रिपाठी, एके बाजपेई, डॉ। बीडी मजूमदार, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

टॉपर्स को मिले मेडल्स

बीटेक कम्प्यूटर साइंस प्रथम वर्ष- शुभम कुमार वर्मा

इलेक्ट्रानिक्स से द्वितीय वर्ष की टॉपर- आस्था कुशवाहा

कम्प्यूटर साइंस से तृतीय वर्ष की टॉपर- अम्बे कुमारी गुप्ता

Posted By: Inextlive