हाईटेक होते समाज के बदलते ट्रेंड की फूहड़ता पर बॉलीवुड के बिग बी इन दिनों खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि खुशी के मौके पर या जब कभी जरूरत पड़े तो इन सेल्‍फी जैसे हाइटेक नुस्‍खों को पसंद किया जाता है। वहीं हर चीज वर्तमान समय के मौके या अवसर के आधार पर की जाती है। अब अगर आप शोक में डूबे किसी का अंतिम संस्‍कार करने आए हैं तो बेहतर होगा कि माहौल की गरिमा को बनाए रखें। न कि गमगीन माहौल को भूलकर सेलीब्रिटी के आने का फायदा उठाने में लग जाएंगे।

ऐसी है जानकारी
जानकारी है कि अपने एक बेहद खास मित्र के निधन पर उनके अंतिम संस्कार में मौजूदगी दर्ज कराने के लिए अमिताभ बच्चन दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचकर वह  मोक्ष धाम पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। दरअसल मोक्ष धाम में उनके पहुंचते ही दाग में शामिल लोग अपना दुख भूलकर उनके साथ सेल्फी लेने लगे। मौके की नज़ाकत को देखते हुए वहां के लोगों के ऐसा करने पर उस वक्त अमिताभ बच्चन को काफी शर्मिंदगी महसूस हुई। इतना ही नहीं उन्हें गुस्सा भी आया। अपने इसी गुस्से का इजहार उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साईट पर किया है।
पोस्ट किया बिग बी ने
अपने मित्र के अंतिम संस्कार पर पहुंचे अभिनेता अमिताभ बच्चन को वहां मौजूद लोगों का सेल्फी लेना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। ऐसे में बिग बी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें लोगों की ऐसी असंवेदनशीलता को देखकर काफी निराशा हुई है। इन लोगों को देखकर ये लगता है कि इनके मन में जीवित और मृत लोगों के प्रति कोई सम्मान नहीं है।
नहीं दिखा कोई सम्मान
इसके आगे उन्होंने कहा कि उनके प्रिय मित्र का अचानक देहांत हो गया। दिल्ली में उनके अंतिम संस्कार के लिए गया था। वहां पर लोग अपना दुख भूलकर मोबाइल से तस्वीर व सेल्फी लेने में लग गए। इसको लेकर उन्होंने कहा है कि दिवंगत व्यक्ति व श्रद्धांजलि देने आए व्यक्तियों के प्रति लोगों में सम्मान दिखाई ही नहीं दे रहा था। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma