मेरठ। मुजफ्फरनगर पुरी से हरिद्वार जाने वाली कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस खतौली रेलवे स्टेशन से आगे पलट गई। रेल के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। दो डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए। हादसे में 20 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ऐसे में खतौली रेल हादसे की वजह से आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जि‍ससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।


- रेल हादसे की वजह से आधा दर्जन से अधिक ट्रेन रद- कई ट्रेनों को वाया शामली होकर गुजारा गयारूट डायवर्जन किया गयाखतौली रेल हादसे की वजह से आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें देहरादून एक्सप्रेस वाया शामली होकर गुजारी गई। इस ट्रेन के स्टापेज को मेरठ में रद कर दिया गया। इसी प्रकार योगा एक्सप्रेस भी वाया शामली होकर गुजारी गई।जबकि देहरादून शताब्दी को रद्द कर दिया गया है। वहीं गोल्डन टैंपल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन को मेरठ से रद्द कर रूट डायवर्जन किया गया।एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन रवानायात्रियों को सुरक्षित लाने के लिए मेरठ से एक एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को रवाना भी किया गया। जिसमें इंजीनियर सेक्शन, रेलवे के डॉक्टर्स की टीम, हेल्पर आदि को इस ट्रेन में भेजा गया। साथ ही क्रेन को भी रिलीफ ट्रेन के साथ भेजा गया।


स्पेशल ट्रेन हुई रवाना

खतौली में हुए रेल हादसे में दिल्ली से एक स्पेशल ट्रेन को भी रवाना किया गया। जिसमें रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, डीआरएम, एडीआरएएम सहित अन्य अधिकारी हादसा स्थल पर जाने के लिए रवाना हो गए।

Posted By: Inextlive