मेरठ: हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। पत्नी और भतीजी की तलाश में आंखें इधर-उधर देख रहीं थीं। आगरा के ब्रजकिशोर शर्मा ने हादसे की दर्दनाक दास्तां बयां की। ट्रेन हादसे में हताहत हुए पैसेंजर्स ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के समक्ष उस मंजर को बया किया जिसकी कल्पना भर से मौजूद लोगों में सिरहन दौड़ती रही।


नहीं पता कहां है पत्‌नी-भतीजीमेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती ब्रजकिशोर ने बताया कि वे पत्‌नी निशा देवी और भतीजी पिंकी के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे। अभी ट्रेन ने मेरठ क्रॉस करके स्पीड पकड़ी ही थी कि तेज झटके के साथ बोगी पलट गई। चारों ओर हाहाकार मच गया। इस आपाधापी में वे तो बोगी से निकल आए किंतु पत्‌नी और भतीजी का अभी तक पता नहीं है।जोरदार झटका लगाकरौली, राजस्थान के निवासी जगमोहन ने बताया कि हादसे से ठीक पहले जोरदार झटका लगा। ऐसा लगा जैसे किसी ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की या चेन पुलिंग हुई हो। घायल पत्‌नी गोलमा के सिर पर हाथ फेर रहे जगमोहन ने बताया कि आराम से चाय पी रहे थे, कि एकाएक हादसा हो गया।उछलकर दूर जा गिरा


मेरठ के रहने वाले अरुण हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। तेज धमाके के साथ हादसा हुआ। वे एसी बोगी के गेट पर खड़े थे। अचानक तेज झटके के साथ वे उछलकर दूर जा गिरे। होश आया तो खुद को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पाया।नेता भी पहुंचे

हादसे में घायलों को देखने के लिए मेडिकल कॉलेज राज्यमंत्री गुलाबो देवी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान, अरुण विशिष्ट आदि मौके पर पहुंचे।आधा दर्जन से अधिक ट्रेन रद, यात्री रहे परेशान

Posted By: Inextlive