अयोध्या में विराट धर्मसभा में उम्मीद से अधिक भीड़ उमडऩे से विहिप गदगद है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: सभा मे दावे से दोगुना से अधिक भीड़ जुटने पर अब विहिप नेताओं ने दिल्ली की धर्मसभा में रिकॉर्ड तोडऩे का दावा शुरू कर दिया है। उधर सभा मे जुटे रामभक्तों ने जब दर्शन के लिए  जन्मभूमि की ओर रुख किया तो इतनी भारी तादाद में लोगो को संभालने में सुरक्षाबलों के पसीने छूट गए। रविवार को जन्मभूमि के दर्शन के लिए रिकॉर्ड दर्शनार्थी पहुचे।हर सड़क रामभक्तों से लबालब


शनिवार शाम से ही अयोध्या में रामभक्तो का आना शुरू हो गया था। जबकि शिवसैनिक पहले से ही अच्छी खासी तादाद में रामनगरी में मौजूद थे। रामभक्तों का आना पूरी रात चलता रहाए सुबह यह हालत हो गयी कि अयोध्या की सड़कों पर रामभक्त या फिर सुरक्षाबल ही नजर आ रहे थे। पूरी अयोध्या में वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया था। सुबह नौ बजे तक बड़ेभक्तमाल बगिया, हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि की ओर जाने वाली सड़के रामभक्तों से पट गयी थी। हालांकि भीड़ के अनुशासित होने की वजह से पुलिसकर्मियों को खास मशक्कत नही करनी पड़ी।दर्शन के लिए उत्साहित हुई भीड़

सड़कों पर अनुशासित दिख रही रामभक्तों की भीड़ राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन के लिए अधीर हो गई। चेकिंग और तलाशी के लिए रोके जाने से पीछे आ रहा भीड़ का रेला बेसब्र हो गया। जिसे संभालने में पुलिसकर्मियों को पसीने छूट गए। आखिरकार पुलिस ने हनुमान गढ़ी से छोटे-छोटे समूह छोडऩे शुरू किए, तब जाकर भीड़ को काबू में किया जा सका। रविवार को राम लला के दर्शन का रिकॉर्ड भी टूट गया। सुबह 7 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे की पहली पाली में 27064 लोगों ने रामलला के दर्शन किये। जबकि, दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कि दूसरी पाली मे 40 हज़ार 824 दर्शनार्थियों ने दर्शन किये। इस तरह रविवार को दर्शनार्थियों की कुल तादाद 67 हज़ार 888 रही, जो कि एक रिकॉर्ड है।

धर्मसभा की हुंकार, अब 11 दिसंबर का इंतजार

Posted By: Shweta Mishra