एनएचएआइ मथुरा खंड ने 31 अगस्त से शुरू करने दिया था आश्वासन

अभी तक नहीं तैयार हुई है दोनों तरफ की अप्रोच रोड

आगरा। ये है अफसरों की कार्यशैली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) आगरा खंड ने यमुना नदी पर तीसरा पुल निर्धारित समय से तीन माह पूर्व (दिसंबर 2019) बना दिया और चालू भी कर दिया, जबकि इसके विपरीत मथुरा खंड के अफसर निर्माण कार्यो की अंतिम तारीख बढ़ा रहे हैं। सिकंदरा अंडरपास 31 अगस्त तक चालू नहीं होगा। दूसरी बार इसकी तारीख बढ़ाई गई है। अंडरपास कब तक चालू होगा। अफसर जल्द ही इसकी तारीख घोषित करेंगे लेकिन सितंबर तक अंडरपास चालू हो सकता है।

दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे-19 को छह लेन किया जा रहा है। इसी के तहत सिकंदरा सब्जी मंडी के सामने अंडरपास बनाया जा रहा है। इसका निर्माण जुलाई 2019 में होना था। जिसकी तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई। कमिश्नर अनिल कुमार की बैठक में अफसरों ने इस बात का वादा किया। अंडरपास जल्द बनने से सब्जी मंडी के सामने जाम का झाम खत्म हो जाएगा। अंडरपास के दोनों ओर की अभी तक अप्रोच रोड नहीं बनी है। रोड पर गिट्टी डालने का काम अंतिम चरण में है। अप्रोच रोड बनने के बाद रंगाई-पुताई में पांच से सात दिन लगते हैं। एनएचएआइ मथुरा खंड के एक अधिकारी ने बताया कि सितंबर के तीसरे सप्ताह में सिकंदरा अंडरपास चालू हो जाएगा। इसकी तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

Posted By: Inextlive