लीजिए जी एक बार फिर से चर्चा में आ गईं कंगना रानोट। अब आप सोच रहे होंगे कि इस बार इन्‍होंने ऐसा क्‍या कर दिया। दरअसल एक बार फिर वह बेबाकी के साथ बोल पड़ी हैं बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर। वैसे इस बार इन्‍होंने सिर्फ इसी मुद्दे को आड़े हाथों नहीं लिया। इसके साथ ही इस बार वह इंग्‍लिश न बोल पाने वालों की लाठी भी बन गई हैं। अब ऐसा क्‍या-क्‍या कह दिया कंगना ने जो वह आ गईं चर्चा में आइए देखें।


इस बार ऐसा बोलीं कंगना


हाल ही में एक इवेंट के दौरान कंगना पहुंची। यहां फिर से उनके जहन में इंडस्ट्री में भाई-भजीतावाद का जिन्न कुलाटियां मारने लगा। फिर क्या था वह खुद को रोक ही नहीं पाईं इस मुद्दे पर बोलने से। यहां उन्होंने कहा कि इस तरह की बहस बहुत जरूरी है। वह बोलीं कि भाई-भतीजावाद की बात कोई आपत्ति जताने के लिए नहीं कही। बल्कि यह पूरी तरह से देखा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के रूप में यह उनका विशेषाधिकार है कि वह उन लोगों के लिए जानकारी छोड़ें जो उनके नक्श-ए-कदम पर चलना चाहते हैं। इस बात को वह अपनी जिम्मेदारी मानती हैं कि वह लोगों को बताएं कि वह खुद कहां गिरीं, कहां चलीं, कहां टिकीं और कहां दौड़ीं। इसलिए उनके लिए यह जरूरी है कि वह अपने अनुभवों के बारे में बात करें। वह बोलीं कि वह यह नहीं कहेंगी कि लोगों को वह नहीं करना चाहिए जो वे करना पसंद करते हैं, लेकिन वह करें जो प्रासंगिक है।पढ़ें इसे भी : टाइगर श्रॉफ को मर्द नहीं मानते रामगोपाल वर्मा, कर डाला ये ट्वीटइंग्लिश न बोलना आने पर बोलीं वो

सिर्फ यही नहीं कंगना ने खुद को मॉर्डन साबित करने के नाम पर इंग्लिश में बात करने के सवाल पर कहा कि ऐसा कोई जरूरी नहीं है। वह बोलीं कि अंग्रेजी नहीं बोलना जानने या किसी मामूली सी जगह पर दस लोगों के साथ अपार्टमेंट में रहने पर कभी शर्मिदा महसूस नहीं करना चाहिए। न ही इन वजहों से किसी के लिए मौकों के दरवाजे बंद करने चाहिए। उन्होंने कहा कि 'बाहरी' जैसी कोई चीज नहीं होती। वह सभी सिनेमा के लिए काम कर रहे हैं और अगर कोई किसी और मकसद से काम कर रहा है तो फिर वह जरूर बाहरी है।पढ़ें इसे भी : दीपिका और रनबीर की बहन को देखा है! मिलिए बॉलीवुड स्टार के इन भाई-बहनों से, जो कम ही दिखते हैंकुछ हैं कंगना के खिलाफ तो कुछ हैं पक्ष में भी

बता दें कि कुल मिलाकर कंगना का ये मानना है ऐसे मामलों पर कहीं भी अर्थपूर्ण बात जारी रहनी चाहिए। ताकि इसपर लोगों का रिएक्शन मालूम पड़ता रहे। वैसे यहां बताना जरूरी होगा कि जहां उनके ऐसे विचारों पर फिल्ममेकर करण जौहर ने इनकी खिलाफत की है। वहीं निर्देशक महेश भट्ट उनके विचारों से पूरी तरह से सहमत हैं। इन्होंने कंगना का उनके ऐसे विचार पर समर्थन किया है। याद दिला दें कि महेश भट्ट ने ही कंगना को इंडस्ट्री में ब्रेक दिया था। इन्हीं की फिल्म 'गैंगस्टर' के साथ वह बॉलीवुड में आईं थीं। पढ़ें इसे भी : 29 साल की यह अभिनेत्री बचपन में दिखती थी ऐसी

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma