नए साल पर सरकार ने जनता को एक बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने नए साल की शुरूआत यानी की आधी रात से पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम घटा दिए हैं। जिससे अब डीजल 1 रुपये छह पैसे और पेट्रोल 63 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। ये घटी हु्ई कीमतें आधी रात से लागू हो गई हैं।


वाहन चालकों में खुशीआज साल 2016 के आगाज पर सरकार ने देश वासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। आज आधी रात से ही पेट्रोल और डीजल दोनों ही सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल के दाम आज 63 पैसे प्रति लीटर तक घटा दिए गए हैं। इसके अलावा डीजल कीमतों में 1.06 रुपये लीटर की कटौती की है। वहीं डीजल व पेट्रोल की घटी कीमतों से वाहन चालकों में खुशी छाई है। ये घटी हुई कीमते आज रात से ही लागू हो गई हैं।इसके अलवा इन घटी कीमतों की वजह से देश की राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल के दाम 59.35 रुपये लीटर रह गए हैं। वहीं डीजल के दाम 46.09 रुपये से घटकर 45.03 रुपये पहुंच गए हैं। तीसरी बार कटौती
गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुए ईंधन मूल्यों में लगातार तीसरी कटौती हुई है। इससे पहले 16 दिसंबर को पेट्रोल के दाम 50 पैसे लीटर और डीजल के 46 पैसे लीटर कम हुए थे। 1 दिसंबर को भी पेट्रोल कीमतों में 58 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी। बताते चलें कि सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा तेल कंपनियां हर महीने पहली व 15वीं तारीख को पेट्रोल डीजल के दाम में संशोधन करतीं हैं। जिनमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी बड़ी ऑयल कंपनियां शामिल हैं। 

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra