PATNA : पटना में सवर्ण आरक्षण सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर खुलेआम पैसे का खेल चल रहा है। आमतौर पर सवर्ण आरक्षण सर्टिफिकेट बनने में 20 से 25 दिन लगते हैं। लेकिन किसी को जल्द सर्टिफिकेट बनवाना है तो दलाल पैसा लेकर इस 10 से 15 दिनों में बना दे रहे हैं। इसके लिए दलाल लोगों से 2500 से 6000 हजार रुपए तक वसूली कर रहे हैं। यह सब हो रहा है पटना के डीएम ऑफिस के बाहर। इसकी शिकायत दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को पिछले कई दिनों से मिल रही थी। हकीकत जानने के लिए रिपोर्टर ने डीएम ऑफिस के पास जाकर स्टिंग ऑपरेशन किया तो दलालों के खेल का खुलासा हुआ।

कर्मियों की भी मिलीभगत

पैसा लेकर सवर्ण आरक्षण सर्टिफिकेट के गोरखधंधे में अंचल के कर्मचारी तक शामिल हैं। स्टिंग के दौरान दलाल से पैसा कम करने की बात कहने पर उसने बताया कि पैसा कम करने पर अंचल के बाबू ज्यादा समय लगा देते हैं। इतना ही नहीं कार्ड निर्गत कराने के एवज में दलाल आवेदकों से तय पैसे का आधा हिस्सा एडवांस में लेते हैं।

चार दिन में फर्जी सर्टिफिकेट

पड़ताल के दौरान पता चला कि दलाल किसी कस्टमर लौटने नहीं देते हैं। 3000 रुपए नहीं रहने पर उन्हें 500 रुपए में ही फर्जी सवर्ण आरक्षण सर्टिफिकेट तीन से चार दिनों में बना देते हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक दलाल ने बताया कि यहां सवर्ण आरक्षण के नाम पर कई माह से वसूली चल रही है। दलालों के पास एक फार्मेट तैयार हैं। जिसे कम्प्यूटर के माध्यम से नाम पता चेंज कर प्रिंट निकालकर आवेदकों को देते हैं। जो फर्जी होता है। असली कार्ड बनाने के लिए 6000 रुपए हमें दीजिए, मैं बनवा दूंगा। अधिकारियों की माने तो सवर्ण आरक्षण सर्टिफिकेट सरकार की ओर से फ्री में निर्गत किया जाता है। आवेदकों को जरूरी दस्तावेज की प्रमाणित फोटो कॉपी जमा करनी पड़ता है। 15 दिनों के अंदर प्रमाण पत्र मिल जाता है।

डीएम ऑफिस के बाहर दलाल राजेश कुमार और डीजे आई नेक्स्ट रिपोर्टर के बीच हुई बातचीत के अंश

रिपोर्टर - सवर्ण आरक्षण सटिफिकेट बनवाना है?

राजेश - बन जाएगा।

रिपोर्टर - कितना पैसा लगेगा।

राजेश - आय प्रमाण और जाति प्रमाण पत्र है क्या?

रिपोर्टर - कुछ नहीं है।

राजेश - 3000 हजार रुपए लगेगा।

रिपोर्टर - कुछ कम कर दीजिए।

राजेश - कम पैसा देने पर बाबू ज्यादा टाइम लगा देते है,ं दौड़ाते रहते हैं।

रिपोर्टर - कितना समय लगेगा?

राजेश - 10 से 15 दिन।

रिपोर्टर - कुछ कम कर दीजिए, उतना पैसा नहीं है।

राजेश- 2500 रुपए दीजिए, और कम नहीं होगा।

रिपोर्टर -काम तो पक्का होगा न।

राजेश - आपको पक्का ही मिलेगा।

रिपोर्टर - क्या नकली भी बनता है?

राजेश - सब व्यवस्था है।

रिपोर्टर - नकली में कितना पैसा लगता है?

राजेश- 500 रुपए लगता है।

अंचल कार्यालय के बाहर खड़े दलाल और रिपोर्टर के बीच हुई बातचीत के अंश।

रिपोर्टर - सवर्ण आरक्षण सर्टिफिकेट बनवाना है।

दलाल- कौन-कौन डॉक्यूमेंट है?

रिपोर्टर - केवल आधार कार्ड है।

दलाल - 6000 हजार लगेगा।

रिपोर्टर - मगर राजेश 3000 हजार में बना रहे हैं।

दलाल - वो असली नहीं होगा।

रिपोर्टर - कुछ कम कर दीजिए।

दलाल - इससे कम नहीं हो सकता है।

रिपोर्टर - कितना समय लगेगा?

दलाल- कम से कम 20 दिन।

रिपोर्टर - अभी कितना देना होगा

दलाल - कम से कम आधा पैसा।

Posted By: Inextlive