19 वीकेएस 3

- छोटूवाला गांव में रसोई गैस की नहीं हो रही होम डिलीवरी

- ग्रामीणों ने यूकेडी कार्यकर्ताओं को बताई समस्या, किया प्रदर्शन

VIKASNAGAR: उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने ग्राम छोटूवाला में रसोई गैस की होम डिलीवरी न होने के विरोध में इंडेन गैस एजेंसी पर प्रदर्शन किया। प्रबंधक ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

अभियान पर है यूकेडी

यूकेडी कार्यकर्ता चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान का अभियान चला रहे हैं, इसी के तहत यूकेडी कार्यकर्ताओं को छोटूवाला के ग्रामीणों ने गांव में रसोई गैस की होम डिलीवरी न होने की समस्या बतायी। जिसको लेकर शनिवार को उक्रांद कार्यकर्ता गैस एजेंसी पहुंचे। जहां पर ब्लॉक अध्यक्ष दिगंबर कंडारी व महासचिव जगत सिंह चौधरी के नेतृत्व में गैस एजेंसी पर उन्होंने प्रदर्शन किया। उक्रांद नेताओं द्वारा सौंपे ज्ञापन पर गैस एजेंसी प्रबंधक बीएस राणा ने छोटूवाला में इसी माह से होम डिलीवरी का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों में केंद्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती, जिलाध्यक्ष विनयकांत नौटियाल, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ देवेश्वरी विडालिया, ब्लाक अध्यक्ष गीता चौहान, नरेंद्र कुकरेती, ममता कुमारी, नीरज चौहान, संसार सिंह, वीरचंद, बलवंत सिंह, बलराम, कपिल सूर्यवंशी, श्याम सिंह, सतीश कुमार, बबीता, सुशील, प्रेम सिंह, संदीप, ईश्वर, सुनीता चौहान, सुमन चौहान, रजनी उनियाल, रीना, वीकेश कुमार आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive