-धनबाद, गढ़वा में वकीलों के साथ हुई घटना की निंदा की, डीसी को सौंपा ज्ञापन

JAMSHEDPUR: धनबाद, गढ़वा में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने शनिवार को अपने आपको न्यायिक कार्य से अलग रखा। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर से जुलूस निकाला और जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारे भी लगाए।

जमकर की नारेबाजी

प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत काफी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे। अधिवक्ताओं ने झारखंड पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार तिवारी के नेतृत्व में उपायुक्त के माध्यम से गृह सचिव को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि धनबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अश्विनी कुमार, गढ़वा के अधिवक्ता अश्विनी दूबे के साथ पुलिस ने बर्बतापूर्वक एवं असंवैधानिक कार्रवाई की है, इसके विरोध में जिला बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता शनिवार को न्यायिक कार्य से अलग रहे। एसोसिएशन ने गढ़वा एवं धनबाद में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर की गयी बर्बतापूर्ण कार्रवाई की निंदा करते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

Posted By: Inextlive