- मुस्लिम सेवा संगठन ने निकाला जुलूस, बिल वापस लेने की मांग

देहरादून:

सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल (सीएबी) के विरोध में मुस्लिम सेवा संगठन की ओर से दून में जुलूस प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और बिल को वापस लेने की मांग की। मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

सीएबी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह करीब 11 बजे परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारी तिरंगा और हाथ में सीएबी के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट भवन पहुंचे और एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। साथ ही बिल को तत्काल प्रभाव से खारिज करने की मांग की। इस दौरान मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी, सद्दाम कुरैशी, शाकेब कुरैशी, वसीम अहमद, मुदस्सिर, समीर, नदीम, दानिश कुरैशी, आजम खान, फैजान अहमद, रमीज राजा, आसिफ हुसैन, मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी, व कई मस्जिदों के इमाम मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive