फिल्मों की शूटिंग के दौरान तीन बार ताजनगरी आए। शहर में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने याद किया। चलिए देखते हैं शहर के किस आर्टिस्ट ने उन्हें किस अंदाज में याद किया है।

आगरा (ब्यूरो)। बॉलीवुड के चहेते एक्टर और जिंदादिल इंसान ऋषि कपूर अब नहीं रहे। उन्होंने दो साल तक कैंसर से लड़ाई लड़ी और मुंबई के गिरगांव एरिया में स्थित सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में सुबह 8.45 बजे आखिरी सांस ली। ऋषि कपूर का तीन फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में आगरा आना हुआ था। ऋषि कपूर जब भी आगरा आए उन्हें ताजमहल की खूबसूरती के साथ यहां के स्वाद ने भी खासा आकर्षित किया। ऋषि खाने-पीने के काफी शौकीन भी थे। उन्हें आगरा की बेड़ई और जलेबी काफी पसंद थी।

ताज में शूट हुआ था सॉन्ग

ऋषि कपूर सबसे पहले फिल्म कसक के लिए 1992 में आगरा आए थे। उस वक्त ऋषि कपूर और नीलम कोठारी की फिल्म कसक का एक गीत 'एक ताजमहल हर कोई दिल में छुपाए है' का फिल्मांकन ताजमहल में हुआ था। इसके बाद ऋषि 2007 में दोबारा नमस्ते लंदन की शूटिंग के वक्त आगरा आए। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म नमस्ते लंदन की शूटिंग ताजमहल पर हुई थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर ने कैटरीना कैफ के पिता की भूमिका निभाई थी। इसके बाद 17 सितंबर 2008 को दिल्ली 6 की शूटिंग के लिए आगरा आए थे। उन्होंने इस बार जी भर कर ताजमहल देखा और फिल्म की शूटिंग में ज्यादा से ज्यादा वक्त ताजमहल में ही बिताया। उन्होंने यहां काफी मस्ती भी की थी।

यहां तो कुछ नहीं बदला

उस वक्त दिल्ली 6 में उनके साथ काम करने वाले आगरा के लाइन प्रोड्यूसर प्रमोद राना बताते हैं कि जब वहीदा रहमान, सोनम कपूर और ऋषि साहब आगरा आए, तो उस वक्त ताज के भीतर जाते ही उन्होंने कहा कि यहां तो कुछ नहीं बदला है। सब कुछ पहले जैसा है, तब प्रमोद राना ने कहा कि सर आप भी तो बिल्कुल नहीं बदले हो। तो उन्होंने मजाक करते हुए प्रमोद राना के पेट की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब वेट बढ़ गया है। प्रमोद राना बताते हैं कि ऋषि साहब एकदम खुशमिजाज इंसान थे। तब ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक ने उन्हें सीअॉफ किया था। उस वक्त तत्कालीन एसएसपी दीपेश जुनेजा और ताजगंज के तत्कालीन इंस्पेक्टर राजेश द्विवेदी ने बहुत सहयोग किया था। पसंद आई थी आगरा की बेड़ई-जलेबी प्रमोद राना ने बताया कि ताजमहल की शूटिंग के दौरान उन्होंने जब कुछ खाने की इच्छा व्यक्त की तो होटल से भोजन मंगाने लगे। ऋषि साहब ने उनसे पूछा कि आगरा का फेमस डिश क्या है? तो उन्होंने बताया कि बेड़ई-जलेबी का नाश्ता। इस पर ऋषि कपूर ने बोला कि तो फिर जाओ और लेकर आओ। प्रमोद राना ताजगंज के मशहूर हलवाई से बेड़ई व जलेबी लेकर आए। उस दिन पूरी यूनिट ने यही नाश्ता किया। ऋषि तो बेड़ई-जलेबी के स्वाद के कायल हो गए। उन्होंने बड़े स्वाद के साथ खाया और उसकी तारीफ की। प्रमोद राना बताते हैं कि उन्होंने जाते हुए ऋषि साहब को पेठा दिया। तो इस पर वे बोले कि आगरा में तो पंछी का पेठा फेमस हैं न।

आगरा के फिल्मकार ने दी श्रद्धांजलि

फिल्म निर्माता रंजीत सामा ने भी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि वह विख्यात नृत्यांगना पद्मश्री सितारा देवी के साथ राज कपूर जी के घर दो बार होली पर गए थे। तब ऋषि कपूर बहुत छोटे थे और इस तरह उनकी दो बार मुलाकात है। ऋषि कपूर बहुत साफ बात कहने वाले और स्पष्टवादी विचारधारा के थे। उनका मस्तमौला स्वभाव था।

वर्जन

ऋषि कपूर खुशमिजाज इंसान थे। मुझे उनके साथ नमस्ते लंदन और दिल्ली 6 में काम करने का मौका मिला है। -प्रमोद राना, लाइन प्रोड्यूसर ऋषि कपूर आगरा 17 सितंबर 2008 को ताजमहल फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे। उस वक्त उन्होंने ताजमहल में काफी वक्त बिताया था और वे हमारे साथ बैठकर काफी इतिहास की बातें करने लगे। जाते वक्त उन्हें मैंने ही सीअॉफ किया था। डाॅक्टर आरके दीक्षित, पूर्व वरिष्ठ सहायक संरक्षण अधिकारी, एएसआई

agra@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma