आगरा। कमिश्नर अनिल कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि बीएलओ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से नहीं कर रहें हैं, इसके लिये उनके कार्य की समीक्षा की जाए। एआरओ को निर्देशित किया कि शेष बचे दिवसों में गम्भीरता के साथ निरीक्षण का कार्य करें और अधिक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए उनकी फीडिंग कराएं और जो भी बीएलओ अनुपस्थित पाया जाए, उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। बैठक में कमिश्नर ने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वह भी इसमें अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे मतदाता बनने से छूटे अधिकाधिक लोगों को पंजीकृत किया जा सके। मतदाता जो ड्प्लीकेट के रूप में पंजीकृत हैं अथावा जिनकी मृत्यु हो गई है, उन्हें हटाया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह सहित सम्बन्धित एआरओ व विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

कमिश्नर ने किया बूथों का निरीक्षण

आगरा। कमिश्नर अनिल कुमार ने शुक्रवार को विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण कार्यक्रम के तहत एमडी जैन इंटर कॉलेज में बूथों पर चल रहे पुनर्रीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला व पुरुष अनुपात के सम्बन्ध में भी जानकारी की और कहा कि इसके लिये लोगों को जागरूक किया जाए। कोई भी व्यक्ति निर्धारित आयु पूर्ण करने वाला मतदाता बनने से वंचित न रहने पाए और यदि कोई गलत है तो उसे हटाए जाने की भी प्रक्रिया अपनाई जाए। निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह आदि उपस्थित मौजूद थे।

Posted By: Inextlive