आगरा के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने लिए तीन विकेट

- सीरीज में पहली बार खेल रहे दीपक ने किया कमाल

आगरा। भारत के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले स्पेल में तीन विकेट लेकर सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे दीपक की घातक गेंदबाजी के आगे विंडीज बल्लेबाज बेबस नजर आए। बारिश के कारण यह मैच अपने निर्धारित समय से एक घंटा 15 मिनट देरी से शुरू हुआ। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाज दीपक चाहर ने उनके फैसले को सही साबित कर दिया। दीपक इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे थे और उन्होंने पिच का फायदा उठाते हुए वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को एक-एक करके वापस भेज दिया। दीपक ने सुनील नरेन (02) को सैनी को हाथों कैच आउट कराकर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इविन लुइस (10) दीपक की अंदर आती गेंद को संभाल नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। फिर दीपक ने अपने इसी तीसरे ओवर में शिमरोन हेटमायर (01) को एलबीडब्ल्यू आउट करके मेजबान टीम की मुसीबतें बढ़ा दीं।

Posted By: Inextlive