-डॉक्टर्स दे रहे लोगों को सलाह, हेल्थ डिपार्टमेंट ने जारी की एडवाइजरी

-चाइना समेत अन्य देशों से वापस आने वाले दें हेल्थ डिपार्टमेंट को सूचना-सीएमओ

आगरा: खूब पानी पिएं, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। किसी से हाथ न मिलाएं और सेनेटाइजर साथ में रखें। आगरा में मंगलवार 6 संदिग्ध में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट ने एडवाइजरी जारी की है। वहीं दूसरी ओर हेल्थ डिपार्टमेंट ने चाइना समेत अन्य देशों से आने वाले भारतीयों को हेल्थ चेकअप के निर्देश दिए हैं। सर्दी-जुकाम में तत्काल जिला चिकित्सालय जाकर हेल्थ चेकअप कराने की अपील भी हेल्थ डिपार्टमेंट ने की है।

ड्रॉपलेट से फैलता है संक्रमण

माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ। अंकुर गोयल ने बताया कि स्वाइन फ्लू की तरह से ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज से स्वस्थ व्यक्ति में संक्रमण फैल रहा है। मरीज की नाक और मुंह से निकलने वाले ड्रॉपलेट से कोरोना का वायरस फैल सकता है। इसकी जांच के लिए मुंह और नाक से स्वैब लिए जाते हैं। उन्होंने जनसामान्य से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मॉस्क लगाकर निकलने की अपील की। वहीं सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा है।

यह हैं लक्षण

-तेज बुखार के साथ सर्दी जुकाम, नाक बहना, सिर दर्द

-थकान और उल्टी महसूस होना

-सांस लेने में परेशानी और निमोनिया की शिकायत

-किडनी फेल्योर

---

स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ अलर्ट

-पर्यटन, शिक्षण और सेमिनार में शामिल होने चीन गए हैं तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें।

-सिनेमाघर, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल, मेला, होटल में पार्टी सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। भीड़ में जाएं तो मास्क लगाकर जाएं

-छींकते और खांसते समय मुंह पर रूमाल रख लें।

-सर्दी जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टर को दिखाएं।

---

कोरोना वायरस पीडि़त मरीजों को खूब तरल पदार्थ का सेवन करने और आराम करने की सलाह दी जाती है, बुखार और सर्दी जुकाम के लिए सामान्य दवाएं दी जाती हैं। इस वायरस से बच्चे, बुजुर्ग और कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए खतरा है।

-डॉ। मृदुल चतुर्वेदी, फिजीशियन, एसएन मेडिकल कॉलेज

----

स्कूलों ने जारी की एडवाइजरी

-दिन में कई बार साबुन से हाथ धोएं, कम से कम बीस सेकेंड तक।

-विटामिन सी और डी लेते रहें।

-गर्म पानी पीते रहें।

-खांसी-जुकाम की शिकायत वालों से दूर रहें, हाथ ना मिलाएं।

-मास्क पहनकर रखें।

-किसी के साथ अपना पानी और खाना शेयर ना करें।

---

कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए स्कूलों ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। एसोसियेशन ऑफ प्रोगेसिव स्कूल्स(अप्सा) इस एडवाइजरी में बच्चों और अभिभावकों को इस बीमारी से बचने के टिप्स भी दिए हैं।

-डॉ। सुशील गुप्ता, अध्यक्ष, अप्सा

Posted By: Inextlive