उत्तर प्रदेश में ताजमहल और आगरा किले 21 सितंबर से खुल जाएंगे। ऐसे में ताजनगरी में बिजनेसमैन काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि एक बार फिर से उनके व्यवसाय पटरी पर लाैटेंगे। यहां होटल भी पर्यटकों का वार्म वेलकम करने के लिए तैयार हो चुके हैं। बता दें कि लाॅकडाउन के कारण ताजमहल और आगरा किले मार्च में बंद कर दिए गए थे।


आगरा (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच सरकार द्वारा 21 सितंबर से आम जनता के लिए ताजमहल और आगरा किले को फिर से खोलने का फैसला करने के बाद होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कोविड-19 की वजह से लगे लाॅकडाउन के कारण दुनिया भर में लोगों को आकर्षित करने वाले प्रसिद्ध स्मारक मार्च में बंद कर दिए गए थे।इसके कारण होटल उद्योग पांच महीने से बंद था और नुकसान उठाना पड़ा। एक होटल के मालिक राजकांत ने एएनआई से बात करते हुए कहा, हम सरकार की तरफ से इंतजार कर रहे थे कि ताजमहल को 4 दिशा निर्देशों के तहत फिर से खोला जाए क्योंकि वे चरणबद्ध तरीके से सब कुछ फिर से खोल रहे थे।कारोबारी सरकार के इस फैसले से काफी खुश हैं
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट ने हाल ही में 21 सितंबर से ताजमहल को फिर से खोलने के आदेश दिए हैं और कहा है कि यह पर्यटन उद्योग को भी पटरी पर लाया जाएगा। राजकांत ने कहा, कारोबारी इस फैसले से खुश हैं क्योंकि हम दुनिया भर के ऐसे लोगों को होस्ट करते हैं जो ताजमहल देखने आते हैं। वहीं एक अन्य होटल मालिक, रश्मि सिंह ने कहा, हमारे व्यवसाय कोरोना के कारण प्रभावित हुए थे। इसके कारण हमें अपने होटल के कुछ कर्मचारियों को छोड़ने के लिए कहना पड़ा, जबकि बाकी बचे हुए लोगों ने कम वेतन पर काम किया है। हमारे पास पिछले पांच महीनों से कोई काम नहीं थारश्मि सिंह ने यह भी कहा कि अब हम कुछ पर्यटकों के लिए आशान्वित हैं क्योंकि अधिकारियों ने ताजमहल और आगरा किले को फिर से खोलने की घोषणा की है। एक होटल के कर्मचारी अरविंद ने कहा, हम इस फैसले से काफी खुश हैं। हमने होटल में आने वाले मेहमानों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हमारे पास पिछले पांच महीनों से कोई काम नहीं था।अब हम काम करना चाह रहे हैं और आशा करते हैं कि स्थिति बेहतर हो जाएगी।

Posted By: Shweta Mishra