- सुरक्षाकर्मियों को निगरानी रखने के दिए दिशा-निर्देश

-होली पर गली मोहल्ले में गश्त के लिए लगाए गए पुलिसकर्मी

आगरा : होली के पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक हफ्ते पहले से मोहल्ला मीटिंग की जा रही है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। शांतिव्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के 1236 मोहल्ले चिह्नित किए गए हैं। यहां पुलिस को निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रमुख चौराहों पर रहेगी पुलिस

होली के त्योहार के दौरान थाना पुलिस को शहर के अलग-अलग इलाकों में मीटिंग करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने मोहल्लों के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर शांति से होली मनाने की अपील की है। इसके साथ ही ऐसे लोगों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है, जो फिजा बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।

ग्रामीण इलाकों में संपर्क अभियान

होली के पर्व को लेकर ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस का संपर्क अभियान जारी रहा। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने भी ग्रामीण महिलाओं से बात की। वहीं, पुरुष पुलिसकर्मी भी शांतिव्यवस्था के लिए जनसंपर्क करते देखे गए।

शहर में शांति व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही शहर के 1236 इलाकों में मीटिंग करने का कार्य किया गया है। होली पर असमाजिकतत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

- बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive