-भड़काऊ भाषण और जाति सूचक पोस्टों पर होगी निगरानी

-आईटी एक्ट की धाराओं में पुलिस करेगी कार्रवाई

आगरा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की खैर नहीं। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने ऐसे लोगों को चिन्हित करने के निर्देश सार्वजनिक रूप से जारी किए हैं, जो आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते हैं। आगामी चुनावों में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर नजर रखना शुरू कर दिया है।

विवादित टिप्पणी पर होगी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर अक्सर देखा गया है कि जाति सूचक शब्द या फिर विभिन्न राजनैतिक संगठनों के सदस्यों पर अपत्तिजनक पोस्ट की जाती हैं। इसको लेकर कई बार विवाद की स्थिति भी पैदा हो जाती है। एसएसपी अमित पाठक द्वारा इस संबंध में ऐसे लोगों पर आईटी एक्ट के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

अव्यवस्था फैलाने वाले होंगे चिन्हित

लोकसभा चुनावों को लेकर जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिससे चुनाव से पहले किसी प्रकार की अव्यवस्था पैदा न हो। इसका विशेष ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही राजनैतिक, गैर राजनैतिक संगठन जो सोशल मीडिया पर अपडेट रहते हैं, उन पर विशेष नजर रखी जाएगी। इस संबंध में आगरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी सार्वजनिक रूप से निर्देश दिए हैं। यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।

Posted By: Inextlive