-छह दिसंबर पर पुलिस-प्रशासन सतर्क, पांच जोन में बांटा शहर

-सोशल मीडिया और वाट्सएप पर पुलिस साइबर सेल की निगरानी

आगरा। छह दिसंबर के मद्देनजर शुक्रवार (आज) को पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी। पुलिस साइबर सेल की सोशल मीडिया और वाट्सएप पर अफवाहें फैलाने और आपत्तिजनक मैसेज भेजने वालों पर नजर रखेगी। सतर्कता के चलते शहर को चार सुपर जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया है।

सुपर जोन में कोतवाली, लोहामंडी, हरीपर्वत, छत्ता और सदर को रखा गया है। जोनल मजिस्ट्रेट एडीएम और एसपी बनाए गए हैं। उनके नेतृत्व में फोर्स शुक्रवार सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लगातार मूवमेंट करेगा। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस साइबर सेल ने गुरुवार से ही फेसबुक, वाट्सएप समेत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर नजर रख रही है। इससे कि माहौल बिगाड़ने वाली आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

ये हैं 15 सेक्टर

कोतवाली, नाई की मंडी, एमएम गेट, एत्माद्दौला, छत्ता, मंटोला, सदर, ताजगंज, रकाबगंज, हरीपर्वत, न्यू आगरा, सिकंदरा, लोहामंडी, शाहगंज और जगदीशपुरा।

----------------

'सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

एनजी रवि कुमार डीएम

------------------

'सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले मैसेज पोस्ट करने वालों के खिलाफ साइबर सेल नजर रखेगी। उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.'

बबलू कुमार एसएसपी

Posted By: Inextlive