- भविष्य निधि घोटाले में आवास से गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई थी पुलिस

- अब उनके आवास पर लाकर छानबीन करेगी पुलिस

आगरा: भविष्य निधि घोटाले में गिरफ्तार डीवीवीएनएल के पूर्व महाप्रबंधक वित्त पीके गुप्ता को शुक्रवार को पुलिस आगरा लाएगी। उन पर करोड़ों के घोटाले का आरोप है। यहां उनके आवास पर ले जाकर कागजातों की छानबीन की जाएगी।

भविष्यनिधि के घोटाले में शनिवार रात को आगरा पुलिस ने फ्रैंड्स गार्डन स्थित फ्लैट से गिरफ्तार किया गया था। अभी पीके गुप्ता पुलिस रिमांड पर है। पूछताछ के बाद अब जांच कर रही ईओडब्ल्यू की एक टीम पीके गुप्ता को आगरा लाएगी। यहां लाकर टीम पीके गुप्ता के घर की तलाशी लेगी। घोटाले से संबंधित फाइलें और अन्य अभिलेख देखे जाएंगे। ईओडब्ल्यू टीम ने गुरुवार को एसएसपी से इस संबंध में फोन पर वार्ता की। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि ईओडब्ल्यू की टीम के आने की जानकारी मिली है। उन्हें पीके गुप्ता के घर सर्च करनी है। इसमें पूरा सहयोग किया जाएगा।

-----

क्या सुरक्षित रही होंगी फाइलें?

पीके गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद से उनके परिजन आवास में रह रहे हैं। ऐसे में क्या फाइलें सुरक्षित रही होंगी? यह सवाल उठ रहे हैं।

Posted By: Inextlive