- कथक डांसर सौरव गौरव मिश्र ने प्रस्तुत किया कथक नृत्य

VARANASI

श्रीअग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के बुलानाला परिसर में सांस्कृतिक केंद्र के तत्वाधान में प्रख्यात कथक डांसर सौरव गौरव मिश्र के कथक नृत्य पर अपराजिता हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। मिश्र बंधुओं ने सबसे पहले शिव शक्ति पर आधारित डमरू पाणी शूल पाणी पर तीन ताल में नृत्य की प्रस्तुति कर छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद पारंपरिक कथक डांस की प्रस्तुति में नायक नायिका के साथ प्रेम में मगन होकर नृत्य करने की भाव भंगिमा को कथक के माध्यम से दिखाया। अन्त में आनंद तांडव नृत्य से उन्होंने सभी के अंदर आनन्द की अनुभूति करायी। उनके साथ तबले पर राम मिश्रा, गायन और हारमोनियम पर आनंद किशोर मिश्र एवं सारंगी पर अनीस मिश्रा ने संगत की। कलाकारों को प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। स्वागत प्रिंसिपल डॉ। कुमकुम मालवीय संचालन डॉ। रुचि त्रिपाठी, संयोजन डॉ। शुभ्रा वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ। अपर्णा शुक्ला ने किया। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर डॉ। अनिता सिंह, डॉ। आकाश, चेतना, डॉ। ज्योति सिंह, निधि बाजपेई, अर्चना शर्मा, डॉ। नीता दिसवाल, पवन सिंह सहित महाविद्यालय की छात्रायें उपस्थित रहीं।

Posted By: Inextlive