ALLAHABAD: खेल में रुचि लेकर युवा अपने भविष्य को संवार सकते हैं। यह एक ऐसी विधा है जिससे पैसे के साथ शोहरत भी नसीब होती है। खेल में लग है तो कामयाबी दूर नहीं रह सकती है। इससे मन व स्वास्थ्य दोनों ही स्वस्थ्य रहते हैं। यह बातें शनिवार को डॉ। पवन कुमार पचौरी ने कही। वह अग्रसेन इंटर कॉलेज के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

विशिष्ट अतिथि रहे अंतरराष्ट्रीय जिमनास्ट रोहित जायसवाल ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। यही एक ऐसी कला है जिसमें सर्वागीण विकास के राज छिपे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ। राजीव मिश्र ने कहा कि आज खिलाडि़यों के लिए सरकारें तमाम अवसर दे रही हैं। नौकरियों में बेहतर मुकाम भी खिलाड़ी को मिल रहे हैं। इसके जरिए कारियर संवारा जा सकता है। संचालन डॉ। अजय शंकर पांडेय ने किया। शशि प्रकाश श्रीवास्तव ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने मशाल जला करके खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

Posted By: Inextlive