आईपीएल 2020 शुरू होने से ठीक पहले टि्वटर ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए नौ स्पेशल टीम इमोजी लॉन्च किए हैं। इनके जरिए फैंस अपनी पसंदीदा टीम को हैशटैग के साथ सपोर्ट कर सकेंगे।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल) बहुत करीब आ गया है। ऐसे में आईपीएल के 13वें सीजन के शुरू होने से पहले ट्विटर ने रविवार को नौ स्पेशल टीम इमोजी लॉन्च किए, जिन्हें अंग्रेजी और छह भारतीय भाषाओं में हैशटैग द्वारा एक्टिव किया जा सकता है। इन नौ इमोजीस के जरिए फैंस अपनी पसंदीदा टीम को तत्काल समर्थन दिखाने में सक्षम होंगे। फैंस लाइव कम्युनिकेशन और फाॅलो करने में भी इन्हें यूज कर कर सकेंगे। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने एक बयान में कहा, अधिक अपडेट के लिए बने रहें और ट्विटर पर 19 सितंबर को ओपनिंग गेम #MIvCSK को फाॅलो करें।

Presenting the new #IPL2020 Twitter emojis👇Which team are you backing? Tell us with an emoji. pic.twitter.com/exsDfIBEoU

— Twitter India (@TwitterIndia) September 13, 2020


आईपीएल का 2020 सीजन 19 सितंबर को शुरू होगा
टीम के इमोजीस को अनलॉक करने वाले कुछ हैशटैग #OneFamily, #WhistlePodu, #PlayBold, #KorboLorboJeetbo, #SaddaPunjab, #OrangeArmy, #HallaBol, और #YehHaiNayiDilli है। आईपीएल का 2020 सीजन 19 सितंबर को शुरू होगा। आईपीएल 2020 का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होना है। कोविड-19 मामलों में तेजी से बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए इस बार आईपीएल का आयोजन भारत से बाहर कराया जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन शहर दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।

Posted By: Shweta Mishra