चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस दाैरान उनका यहां पीएम मोदी के साथ इंफाॅरमल समिट होगा। जिनपिंग चेन्नई के महाबलीपुरम जाएंगे। हालांकि शी जिनपिंग के भारत आने से पहले चीन पाक पीएम की मेजबानी करेगा।


नई दिल्ली (एएनआई)। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने दूसरे इंफाॅरमल समिट के लिए भारत आने वाले हैं। इस दाैरान उनके चेन्नई के ऐतिहासिक महाबलीपुरम शहर का दौरा करने की संभावना है। भारत की ओर से बैठक की तारीखों की औपचारिक घोषणा करना बाकी है। रिपोर्टों के अनुसार चीन 8 अक्टूबर को पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान की मेजबानी करेगा जो मोदी और जिनपिंग के बीच शिखर सम्मेलन से पहले होगा। पाकिस्तान के पीएम का पद संभालने के बाद यह इमरान खान की चीन की तीसरी यात्रा होगी।चीन ने अनुच्छेद 370 पर लिए गए एकतरफा फैसले को माना गलत
शी जिनपिंग की भारत यात्रा एक ऐसे समय में हुई है जब चीन ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन पर चिंता व्यक्त की है। चीन ने अनुच्छेद 370 को एकतरफा निरस्त करने के फैसले को गलत करार दिया है। बीजिंग ने पाकिस्तान के इशारे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कश्मीर पर बंद दरवाजे की बैठक आयोजित करने को भी कहा था। इस वर्ष की शुरुआत से भारत और चीन नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच दूसरे इंफाॅरमल समिट के लिए संपर्क में थे। बता दें कि बीते अगस्त में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों नेताओं के बीच दूसरे इंफाॅरमल समिट के लिए चीन का दौरा किया था।पीएम मोदी शी जिनपिंग के बुलावे पर तीन दिन के दौरे पर चीन गए वहीं पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने पिछले साल चीन के वुहान में द्विपक्षीय सहयोग की मजबूती के लिए एक इंफाॅरमल समिट के तहत मुलाकात की थी। मोदी शी जिनपिंग के बुलावे पर तीन दिन के दौरे पर चीन गए थे। इसके बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें भारत आने का न्योता दिया था। खास बात तो यह है कि मोदी और जिनपिंग के बीच यह बैठक 2017 में भूटान के डोकलाम पठार में 73-दिवसीय गतिरोध के बाद हुई, जिसने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया। वुहान में, मोदी ने उम्मीद जताई थी कि इस तरह के इंफाॅरमल समिट दोनों देशों के बीच परंपरा बन जाएंगे।

Posted By: Shweta Mishra