कांग्रेस पार्टी के दिग्‍गज नेता अहमद पटेन इस समय काफी चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल उन्‍होंने पीएम मोदी पर आपत्‍तिजनक कमेंट करके सुर्खियां बटोर ली हैं. अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पाते हुए पटेल ने मोदी को दुर्योधन कह डाला.

भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर निशाना
भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता अहमद पटेल मोदी को काफी कुछ कह गए. अहमद पटेल ने महाभारत का एक प्रसंग सुनाते हुये मोदी को आड़े हाथों लिया. अहमद ने कहा कि मोदी बिल्कुल महाभारत के दुर्योधन की तरह हैं. अब ऐसे में पटेल की यह भड़ास कितना बड़ा बवाल खड़ा करती है, यह तो वक्त बताएगा. लेकिन भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर कांग्रेस काफी दिनों से बीजेपी के पीछे पड़ी है और इसका पूर जोर विरोध करने में जुटी है.

बिल के खिलाफत के लिए कसी कमर

आपको बताते चलें कि इन दिनों बीजेपी सरकार अपने भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर चारों तरफ से घिरी है. वहीं कांग्रेस 19 अप्रैल को किसान रैली का आयोजन कर रही है. जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आने की भी संभावना जताई जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि, वह शुरु से ही किसानों के हित में रही है और वह इस बिल के खिलाफ अपनी लड़ाई आगे जारी रखेगी. वहीं गुरुवार को बिल की खिलाफत करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी में पैदल मार्च निकाला, जिसमें केंद्र सरकार को जमकर कोसा.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari