अगले साल भारत में होने वाली मेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप अब नहीं होगी। भारत से मेजबानी शुल्क न जमा करने के चलते होस्टिंग राइट छीन लिए गए हैं। इस पर बीएफआई ने अब प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत ने मंगलवार को 2021 मेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के मेजबानी अधिकार को खो दिया। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) ने मेजबान शुल्क न देने के चलते भारत से होस्टिंग राइट छीन लिए। एआईबीए ने 2017 में भारत के साथ मेजबानी को लेकर हस्ताक्षरित समझौता किया था। मगर अब इसे कैंसिल कर दिया गया। एआईबीए ने एक बयान में कहा, "नई दिल्ली ने मेजबान शहर समझौते की शर्तों के अनुसार मेजबान शुल्क का भुगतान करने के अपने दायित्वों को पूरा नहीं किया है, एआईबीए ने अनुबंध को समाप्त कर दिया है। इसलिए, भारत को 500 डॉलर का जुर्माना देना होगा।" देश में पहली बार होने वाली ये प्रतियोगिता अब बेलग्रेड के सर्बियाई शहर में आयोजित की जाएगी। एआईबीए के अंतरिम अध्यक्ष मोहम्मद ने कहा, "सर्बिया के पास एथलीटों, कोचों, अधिकारियों और हमारे मुक्केबाजी प्रशंसकों के लिए एक शानदार आयोजन करने के लिए सब कुछ है।"

भारत ने कहा जल्दबाजी में लिया गया फैसला

भारत से मेजबानी अधिकार छिनने के बाद बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने कहा कि एआईबीए ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया है। हालांकि बीएफआई ने भुगतान में देरी को स्वीकार किया, लेकिन एआईबीए द्वारा "मुद्दों" को हल करने में विफलता के कारण उत्पन्न जटिलताओं को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें उस खाते के संबंध में "मुद्दों" को हल करना था जिसमें पैसे ट्रांसफर किए जाने थे। बता दें भारत को पिछले साल दिसंबर में होस्टिंग राइट लेने पर एआईबीए को 4 मिलियन डालर देने थे।

AIBA Men&यs World Boxing Championships takes place in the city of Belgrade in 2021. pic.twitter.com/MCrYRDvO6r

— AIBA (@AIBA_Boxing) April 28, 2020भारत ने एआईबीए पर लगाए ये आरोप

बीएफआई के हेड अजय सिंह, जो स्पाइसजेट एयरलाइंस के मालिक भी हैं। उन्होंने कहा, 'एआईबीए ने हमें क्लियरली कुछ नहीं बताया था कि पैसे कहां ट्रांसफर करने हैं। यही नहीं उन्होंने पेमेंट डेडलाइन के एक दिन पहले ही होस्टिंग राइट्स के लिए नई बोली लगा दी। एआईबीए ने यह डिसीजन काफी जल्दबाजी में लिया है। यही नहीं हम लगाई गई पेनाल्टी को लेकर हैरान हैं।' बीएफआई ने एक बयान में कहा, हम पेनाल्टी हटाने की पूरी कोशिश करेंगे और भविष्य में भारत में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप को जरूरत आयोजित करवाएंगे।

भारत में होना है एशियाई चैंपियनशिप

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 2018 में महिलाओं की विश्व चैंपियनशिप का आयोजन किया और कुछ सप्ताह पहले इस साल के अंत में एशियाई चैंपियनशिप के मेजबानी अधिकार हासिल किए। वैसे एआईबीए ने कहा कि वर्ल्ड बॉक्सिंग चैपियनशिप आयोजन के लिए एक नया मेजबान मिलना खुशी की बात है। बता दें 2021 में बॉक्सिंग चैंपियनशिप के अलावा ओलंपिक का भी आयोजन होना है जिसे इस साल कोरोना के चलते रद कर दिया गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari