खेल के प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने दो बड़े खिलाडिय़ों का नाम दिया है। इसमें नेशनल टीम के सेंट्रल डिफेंडर संदेश झिंगन और वुमेन टीम स्ट्राइकर एन बाला देवी का नाम है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन करने के चलते अर्जुन पुरस्कार के लिए संदेश झिंगन और वुमेन टीम स्ट्राइकर एन बाला देवी को नॉमिनेट किया है। इस साल के खेल पुरस्कारों के लिए नामांकन भेजने के खेल मंत्रालय के निर्देश के चलते एआईएफएफ को नामों को अंतिम रूप देने में बहुत परेशानी नहीं हुई। एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने पीटीआई को बताया, "हमने अर्जुन पुरस्कार के लिए संदेश और बाला देवी के नाम भेजने का फैसला किया है। इसमें एक पुरुष हैं दूसरी महिला हैं।"

कौन हैं संदेश झिंगन

26 साल के झिंगन जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बाईचुंग भूटिया के साथ समय बिताया है। धीरे-धीरे उन्होंने अपने खेल को निखारा और आज भारतीय फुटबॉल टीम के बेहतरीन प्लेयर्स में से एक हैं। वर्तमान में झिंगन, सिर्फ सुनील छेत्री से पीछे हैं। झिंगन ने साल 2015 में फीफा वर्ल्डकप क्वॉलीफॉयर के दौरान टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। अपने खेल से झिंगन ने कोच स्टीफन को भी काफी प्रभावित किया। सुनील छेत्री जब मैदान में नहीं होते तो टीम की कमान झिंगन ही संभालते हैं। उन्होंने कई मौकों पर कप्तान वाला आर्म बैंड पहना।

कौन हैं बाला देवी

एक और नाम जिसने भारतीय फुटबॉल में ध्यान आकर्षित किया है, वह है बाला देवी। इस साल की शुरुआत में, 30 वर्षीय मणिपुरी ने इतिहास रचा, जब उन्होंने प्रसिद्ध स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग की साइड रेंजर्स एफसी के साथ 18 महीने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, जो देश से बाहर पेशेवर रूप से खेलने वाली पहली भारतीय महिला बन गई। हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण लीग को स्थगित करना पड़ा था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari