- आईएएस अनुराग तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला

- पोस्टमार्टम करने वाले केजीएमयू के डॉक्टरों से फिर गहन पूछताछ

LUCKNOW :

कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी की राजधानी के स्टेट गेस्ट हाउस के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की जांच में सोमवार को नया मोड़ तब आ गया जबकि सीबीआई के एसपी, एम्स के डॉक्टर्स और फॉरेसिंक टीम ने एक बार फिर घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। इस दौरान एक बार फिर स्टेट गेस्ट हाउस के बाहर क्राइम सीन क्रिएट कर घटना की कडि़यों को जोड़ने का प्रयास किया गया ताकि अनुराग की मौत की सही वजह का पता लगाया जा सके। सीबीआई के सूत्रों की मानें तो इस कवायद से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं जो इस मामले के खुलासे में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।

डाक्टर्स से हुई पूछताछ

ध्यान रहे कि साल भर पहले 17 मई की सुबह मीराबाई मार्ग स्थित स्टेट गेस्ट के बाहर आईएएस अनुराग तिवारी का शव बरामद हुआ था। बाद में राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई के सुपुर्द कर दी थी। नई दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय की टीम इसकी करीब आठ महीने से जांच कर रही है। सोमवार को सीबीआई की टीम एक बार फिर राजधानी आई और नये सिरे से पड़ताल शुरू की। इस दौरान नई दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के डॉक्टर्स की टीम ने अनुराग तिवारी के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों से रिपोर्ट को लेकर कई अहम सवाल किए जबकि सीबीआई के एसपी एमएस सिंघल ने उनसे फिर नये सिरे से पूछताछ की। ध्यान रहे कि सीबीआई ने पीएम रिपोर्ट की गहन जांच के लिए एम्स का सहारा लिया है ताकि उसकी खामियों का पता लगाया जा सके। पीएम रिपोर्ट में अनुराग की मौत की सही वजह का उल्लेख न किए जाने से यह मामला पेचीदा हो गया था जिसके बाद सीबीआई ने इसकी जांच एम्स से कराने का फैसला लिया था। सूत्रों की मानें तो सीबीआई की टीम जल्द ही इस मामले में कुछ अहम खुलासा करने की तैयारी में है।

Posted By: Inextlive