अगर आप किसी सरकार नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह जॉब पाने का सबसे सुनहरा मौका है। दरअसल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS में कई पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। नोटिफिकेशन को पढ़कर इच्छुक कैंडिडेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कानपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी पाने का यह सबसे सुनहरा मौका है। दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायबरेली में फैकल्टी के पद पर भर्तियां होने जा रही हैं। इसके तहत एम्स कुल 158 पद पर नियुक्तियां करने वाला है। संबंधित पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू होगी। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियिल वेबसाइट https://aiimsrbl.edu.in/ पर सीधे जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारी जरूर हासिल करें।

आवेदन पत्र जमा करने की तारीख

कैंडिडेट्स 7 मार्च, 2020 से अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं, वहीं आवेदन पत्र जमा करने अंतिम तिथि 07 अप्रैल, 2020 है।

पद के लिए आयु सीमा

इन पदों के कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 50 से 58 साल के बीच होनी चाहिए। वैसे एससी-एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी जा रही है। वहीं ओबीसी वर्ग के कैंड्डीटे्स को तीन साल की राहत मिलेगी।

कैसे करें आवेदन

कैंडिडेट 7 मार्च, 2020 से 07 अप्रैल, 2020 तक एम्स रायबरेली की आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsrbl.edu.in/recruitments के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं । यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होगी तो वह मान्य नहीं होगा।

इन पदों के लिए भर्तियां

एसोसिएट प्रोफेसर, एडशनिल प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर भर्तियां होंगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर विजिट करें।

ऐसे होगा सेलेक्शन

कैंडिडेट का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

फीस की राशि

इन पदों के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट को 2000 रुपये फीस देनी होगी। वहीं सामान्य महिला उम्मीदवारों को सिर्फ 1000 रुपये शुल्क देना है, जबकि एससी और एसटी वर्ग के कैंड्डीटे्स को 500 रुपये फीस देनी है।

Posted By: Mukul Kumar