अब चीन की यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुश खबरी है। चीन की बड़ी विमानन कंपनी एयर चाइना अब बीजिंग और मुंबई के बीच सीधे उड़ान सेवा चालू करने जा रही है। यह शुरूआत इसी रविवार से हो जाएगी। बीजिंग से मुंबई के लिए यह चीन की पहली नॉनस्टॉप सेवा है।


सेवा अल्टरेनट डेज रहेगीजानकारी के मुताबिक चीन की बड़ी विमानन कंपनियों में गिनी जाने वाली एयर चाइना एयरलाइंस अपने यात्रियों को एक बड़ी राहत देने जा रही है। जी हां अब एयर चाइना एयरलाइंस अब मुंबई और बीजिंग की यात्रा को सीधे उड़ान सेवा से जोड़ने जा रही है। एयर चाइना एयरलाइंस आगामी रविवार को इस सीधी उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखा देगी। जिसके बाद हवाई यात्रा करने वाले लोग सीधे बीजिंग से मुंबई और बीजिंग से मुंबई का सफर तय करेंगे। हालांकि अभी एयर चाइना एयरलाइंस ने यह सेवा अल्टरेनट डेज में शुरू करेगी। जिससे बीजिंग से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार, शनिवार और रविवार की रात विमान उ़डान भरेंगे। इसके बाद मुंबई से कुछ घंटों बाद ही बीजिंग के लिए उड़ान भरी जाएगी।7 घंटे में तय होगी दूरी
इस सीधी सेवा से अब एयर चाइना एयरलाइंस ने बीजिंग और मुंबई के बीच का रास्ता कम घंटों में कर दिया है। अभी तक बीजिंग और मुंबई के बीच की दूरी तय करने के लिए हवाई यात्रा में भी कई घंटे का समय लगता था, लेकिन अब सात घंटे में यह दूरी तय हो जाएगी। बताते चलें कि मुंबई के लिए यह चीन की पहली नॉनस्टॉप सेवा है। इसके पहले अभी जो बीजिंग से मुंबई के बीच विमान सेवा चल रही थी उसमें यात्रा करने के लिए हांगकांग, सिंगापुर और बैंकॉक तक का सफर करना प़डता है। जिससे यात्रियों के काफी घंटे बरबाद होते थे। ऐसे में अब इस नॉनस्टॉप डायरेक्ट सेवा से काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra