अगर आप ज्यादा हवाई यात्रा करते हैं तो आपको यह खबर निराश कर सकती है। आने वाले दिनों में आपको जेब कुछ और ढीली करने के लिए तैयार रहना चाहिए। दरअसल कच्चे तेल के दाम चढऩे और गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के कारण कामकाज की लागत में बढ़ोतरी के चलते एयरलाइंस किराए में कम से कम 13 परसेंट का इजाफा कर सकती हैं।


27 परसेंट बढ़ जाएगी कामकाजी लागतएयरलाइंस की कामकाजी लागत 27 परसेंट बढ़ गई है। हवाई किराए में बढ़ोतरी मुख्य तौर पर यात्रा के कुछ समय पहले बुक किए जाने वाले टिकटों पर होगी। स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा कि काफी डिमांड पहले से चली आ रही है। मुझे लगता है कि किराए बढ़ेंगे। लागत बढ़ रही है क्योंकि फ्यूल महंगा हो रहा है। जीएसटी से भी लागत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि भारत में एविएशन की ग्रोथ में मदद देने के लिए सरकार को जेट फ्यूल को भी जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करना चाहिए। उसे इसके लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट देने पर गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेट फ्यूल की कीमतों में लगभग 16 परसेंट और दूसरी लागत में करीब 7 परसेंट बढ़ोतरी के चलते एविएशन इंडस्ट्री के लिए कॉस्ट बढ़ गई है।
इलाहाबाद से जल्दी ही शुरू होगी बनारस और लखनऊ की उड़ानवो अजीबोगरीब वजहें जब हजारों फुट ऊंचाई से विमानों की करानी पड़ी आपात लैंडिंग

Posted By: Satyendra Kumar Singh